भारतीयों का वर्चस्व दुनिया भर में फैला हुआ है. ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की की राजनेता, पार्षद मोहिंदर के मिधा को पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल की मेयर चुना गया है. यूके में, मोहिंदर के मिधा ने दलित समुदाय की स्थानीय लंदन काउंसिल की पहली महिला मेयर बनकर इतिहास रच दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये मोहिंदर के मिधा हैं कौन?
कौन है मोहिंदर के मिधा?
मिधा यूके की विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की राजनेता हैं. मिधा को अगले साल के कार्यकाल के लिए पश्चिम लंदन की ईलिंग काउंसिल का मेयर चुना गया था. हू कैन आई वोट फॉर यूके वेबसाइट के अनुसार मिधा को 2,272 वोट मिले थे. ईलिंग में लेबर पार्टी ने एक बयान में कहा, "हमें बहुत गर्व है कि क्लर्क मोहिंदर मिधा को अगले साल के लिए ईलिंग का मेयर चुना गया है." लंदन में 5 मई के स्थानीय चुनावों में ईलिंग काउंसिल में डॉर्मर्स वेल्स वार्ड के लिए लेबर काउंसिलर के रूप में फिर से चुनी गईं मिधा पहले काउंसिल के डिप्टी मेयर के रूप में काम कर रही थीं.
किन मुद्दों पर किया प्रचार?
चुनाव जीतने के लिए लेबर पार्टी के घोषणापत्र में उन्होंने जीवन यापन की लागत से निपटने, महामारी से उबरने, हिंसक अपराध और असामाजिक व्यवहार से लड़ने, सामाजिक देखभाल को ठीक करना, रीग्रो और रीसाइकिल करने और ज्यादा से ज्यादा किफायती घर देने का वादा किया था.
ब्रिटिश दलित समुदाय के लिए गर्व का पल
ब्रिटिश दलित समुदाय इस चुनाव को गर्व के पल के रूप में मना रहा है. फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बौद्ध ऑर्गनाइजेशन (FABO) यूके के अध्यक्ष, संतोष दास ने कहा, "ब्रिटेन में पहली बार दलित महिला मेयर बनी है, ये हमारे लिए गर्व का पल है." फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बौद्ध ऑर्गनाइजेशन (FABO) ब्रिटेन में दलित अधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक छोटा समूह है.