

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज सामने आई है, जिसमें हवाई हमले के दौरान हवाईअड्डों के पास नागरिक अपार्टमेंट दिखाए गए हैं. खार्किव के पास चुहुइव हवाई अड्डे को रूसी बॉमर विमानों ने निशाना बनाया था. स्पेस कंपनी प्लैनेट लैब्स पीबीसी की तरफ से दी गई सैटेलाइट तस्वीरें, रनवे के पास धुएं का गुब्बार दिखाती हैं.
Civilians already suffering a heavy toll in Putin's war. This apartment block in Chuhuiv, south of Kharkiv, was hit in the opening salvos.
— Jimmy (@JimmySecUK) February 24, 2022
Number of casualties unknown at this point.pic.twitter.com/HkXgLxIBLL
इन तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि राडार और संभावित एयर डिफेंस सिस्टम सुबह-सुबह रूसी हवाई हमले से पूरी तरह से नष्ट हो गई थीं.
यूक्रेन की वायु सेना के प्रशिक्षण ब्रिगेड से जुड़े, हवाई हमलों के दौरान हवाई अड्डे को बड़ी क्षति हुई. हमलों के तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया वीडियो ने दावा किया कि गुरुवार को रूसी हवाई हमले के दौरान हवाईअड्डे के पास नागरिक अपार्टमेंट प्रभावित हुए.
हमले के कुछ ही घंटों बाद मिली सैटेलाइट इमेजरी में देखा जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए तैनात फायर ट्रक अपार्टमेंट के पास दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: