ब्राजील की रहने वाली एक महिला का दावा है कि कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने के बाद उसकी बाईं आंख में मांस खाने वाले Parasite आ गए. लिलियन मेलचर्ट नाम की महिला ने वीडियो पोस्ट कर इस भयानक घटना का जिक्र किया है. उनके टिकटॉक पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लिलियन ने लिखा, मुझे Acanthamoeba keratitis हो गया. यह काफी लंबा सफर रहा है. Acanthamoeba keratitis आंख की एक दुर्लभ लेकिन गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिससे अंधापन हो सकता है. यह संक्रमण आंख खाने वाले अमीबा के कारण होता है जिसे एकेंथामोइबा कहा जाता है.
साझा किया अपना दर्दनाक अनुभव
महिला ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, इलाज के दौरान मुझे दर्द, बहुत दर्द! हुआ...ऐसा लगा जैसे मैं अपनी आंख से बच्चे को जन्म दे रही हूं. एक सुबह मैं उठी तो लगा जैसे मेरी आंखों में किसी ने चाकू घोप दिया हो. मैं तुरंत लॉस एंजिल्स के एमरजेंसी में गई और संक्रमण का इलाज शुरू कराया. जब कई दिनों के बाद में कोई सुधार नहीं दिखा तो मुझे आई स्पेशलिस्ट के पास भेजा गया. अलग-अलग एंटीबायोटिक दवाएं और आई ड्रॉप लगाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. मुझे दिखना बंद हो गया. इसके बाद मैंने ब्राजील के डॉक्टरों को दिखाया जहां मुझे पता चला कि मुझे Acanthamoeba keratitis हुआ है. ये बीमारी मांस खाने वाला parasite से होती है जो आंख के कॉर्निया को खा जाता है.
कॉन्टैक्ट लेंस से हो सकती है ये बीमारी
ये आपको खराब कॉन्टैक्ट लेंस या यहां तक कि नल के गंदे पानी से भी हो सकता है. हमारी आंखें बहुत संवेदनशील होती हैं, इसलिए हमेशा छोटी-छोटी सावधानियां बरतें. अगर आप भी कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं, तो अगर कभी आंखों में खुजली हो, आंख लाल होने की समस्या आए तो अपने कॉन्टैक्ट लेंस को तुरंत बदल दीजिए. अगर आपके कॉन्टेक्ट लेंस नियमित रूप से और अच्छी तरह से साफ नहीं किए जाते हैं तो उन्हें रात भर पहनने से आंखों में संक्रमण हो सकता है.