scorecardresearch

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर कातिलाना हमला, हमलावर गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग की वजह से वे जख्मी हो गए हैं. गुरुवार को वजीराबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के कंटेनर पर ये फायरिंग हुई है. इमरान खान इलाज के लिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल पहुंचे हैं.

Former Pakistan Pm Imran Khan (Photo India Today) Former Pakistan Pm Imran Khan (Photo India Today)
हाइलाइट्स
  • इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई

  • स‍िंध प्रांत के पूर्व गवर्नर के भी जख्मी होने की खबर

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है. जिसमें पूर्व पीएम के जख्मी होने की खबर है. गुरुवार को वजीराबाद में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग हुई, जिसके बाद इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान के अलावा स‍िंध प्रांत के पूर्व गवर्नर के भी जख्मी होने की खबर है. 
 
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक इमरान खान के संदिग्ध हमलावर पकड़ लिया गया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोली लगने से घायल हो गए हैं. गोली मारने वाले का नाम फैसल बट्ट बताया जा रहा है. पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगी है. हालांकि पूर्व पीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

'एके 47 से लगी गोली'

इमरान खान और उनके साथ एक सीनेटर के घायल होने की भी खबर है. पाकिस्तान के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के अनुसार, इमरान खान के पैर में गोली लगी है. फवाद का कहना है कि इमरान खान को एके 47 से गोली मारी गई है. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से इमरान खान के स्थिर होने की खबर आ गई है. उन्हें मेडिकल सुविधा के लिए सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है. इस हमले में कुल 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है. सभी घायलों में अहमद चड्ढा की हालत सबसे गंभीर हैं.

हमले के बाद इमरान का बयान

हमले के बाद इमरान खान का पहला बयान आया. बोले- अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी, मैं दोबारा लड़ूंगा. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की है. शरीफ ने इमरान खान के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है- अल्लाह इमरान खान को सुरक्ष‍ित रखें. इमरान पर हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है. बयान में कहा गया है कि मौजूदा हालात पर भारत की नजर है.

देशभर में कर रहे थे मार्च

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने 28 अक्टूबर को अपना लंबी मार्च शुरू करने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य सरकार को नेशनल असेंबली के विघटन पर सहमत होने और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए मजबूर करना था.

ये भी पढ़ें: