scorecardresearch

फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का निधन, उनसे ही देश को "टाइगर इकोनामी" के रूप में मिली थी पहचान

1992 से 1998 तक फिलीपींस के 12वें राष्ट्रपति रामोस को देश में नए सिरे से निवेशकों के विश्वास के पीछे प्रेरक शक्ति कहा जाता था. उनके समय में ही फिलीपींस को एक उभरती हुई "टाइगर इकोनामी" के रूप में पहचाना गया.

फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस
हाइलाइट्स
  • फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का निधन

फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस (Former Philippine President Fidel Ramos)का 94 साल की उम्र में कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. द मनीला टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की जटिलताओं के कारण मकाती मेडिकल सेंटर में उनका निधन हुआ. 

फिलीपींस के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव रोज बीट्रिक्स क्रूज़-एंजेल्स ने रामोस की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि "यह बहुत दुख की बात है कि राष्ट्रपति फिदेल वी रामोस का निधन हो गया. इतिहास में एक सैन्य अधिकारी और प्रमुख दोनों के रूप में हमारे देश में महान परिवर्तनों में उनकी भागीदारी रही है. उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ गहरा शोक व्यक्त किया. 

फिलीपींस के 12वें राष्ट्रपति रहे थे फिदेल रामोस 

1992 से 1998 तक फिलीपींस गणराज्य के 12वें राष्ट्रपति रामोस को देश में नए सिरे से निवेशकों के विश्वास के पीछे प्रेरक शक्ति कहा जाता था. उनके समय में ही फिलीपींस को एक उभरती हुई "टाइगर इकोनामी" के रूप में पहचाना गया. 

रामोस एक सैन्य व्यक्ति थे, जो राष्ट्रपति फर्डिनेंड ई मार्कोस सीनियर के समय में फिलीपीन कांस्टेबुलरी के प्रमुख और फिलीपींस के सशस्त्र बलों के तत्कालीन वाइस चीफ ऑफ स्टाफ बनने के लिए रैंक से उठे थे. 

एक नायक के रूप में सम्मानित थे रामोस

1986 के ईडीएसए पीपल पावर रिवोल्यूशन के दौरान जब वे राष्ट्रपति मार्कोस के प्रशासन से अलग हो गए, तो उन्हें एक नायक के रूप में सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति कोराजोन एक्विनो की नव स्थापित सरकार के साथ गठबंधन किया. 

राष्ट्रपति बनने से पहले, रामोस ने एक्विनो के प्रशासन में फिलीपींस के सशस्त्र बलों के चीफ-ऑफ-स्टाफ के रूप में भी काम किया था. 

ये भी पढ़ें :