scorecardresearch

Manus AI vs Deepseek: वेबसाइट बना देगा, स्टॉक एनालिसिस कर देगा, बात करेगा खुलकर... जानिए क्यों खास है चीन का नया एआई Manus

Manus AI vs Deepseek: मानस उन AI एजेंट्स की भीड़ में सबसे नया है जिसे दुनिया ने हाल ही में देखा है. कई लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि मानस एआई अपने बड़े भाई डीपसीक से भी बेहतर है. लेकिन इस बात में कितना वजन है? आइए समझते हैं.

मानस अभी पब्लिक के लिए रिलीज नहीं हुआ है. मानस अभी पब्लिक के लिए रिलीज नहीं हुआ है.

चीन के नए एआई मॉडल डीपसीक (AI Model Deepseek) ने हाल ही में चैटजीपीटी (Chat-GPT) के वर्चस्व को चुनौती दी थी. एआई जगत ने डीपसीक का स्वागत किया ही था कि अब चीन से एक और एआई एजेंट ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. मानस एआई (Manus AI) नाम के इस मॉडल के संबंध में दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला 'जनरल एआई एजेंट' है. यानी यह एक साथ कई एआई मॉडल्स का इस्तेमाल कर रहा है.

मानस उन AI एजेंट्स की भीड़ में सबसे नया है जिसे दुनिया ने हाल ही में देखा है. मानस अभी पब्लिक के लिए रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इनविटेशन पर इसे इस्तेमाल करने वाले कई लोग यह दावा भी कर रहे हैं कि मानस अपने चीनी भाई डीपसीक से भी बेहतर है. आइए एक नज़र डालते हैं कि डीपसीक के मुकाबले मानस एआई कैसा प्रदर्शन करता है. 

इंसानों की तरह खुद के फैसले ले सकता है मानस
डीपसीक जहां चैट-शैली इंटरफेस के जरिए प्रॉम्प्ट का जवाब देता है, वहीं मानस एक निर्देश के बाद आजाद होकर चलता रह सकता है. यह एक निर्देश के बाद कई किताबें पढ़ने, उनका खुलासा देने, रेज़मे स्कैन करने और टिकट बुक करने जैसे काम कर सकता है.

सम्बंधित ख़बरें

खुलकर बात कर सकता है मानस
मानस जानबूझकर सच को सेंसर नहीं करता. यह बिना किसी भी सेंसर के जवाब देने में सक्षम है. उदाहरण के लिए, इसने तियानमेन स्क्वायर कत्लेआम से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीनी सरकार ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई की थी. इसके विपरीत, डीपसीक को ऐसे प्रोग्राम किया गया है कि वह चीन में राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले मुद्दों पर सरकार की 'ज़बान' बोले. 

स्टॉक एनालिसिस करने में सक्षम
मानस को डेमो में तीन कंपनियों के स्टॉक्स का विश्लेषण करने का काम दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, यह शोध करके, चार्ट और ग्राफ़ का उपयोग करके टेस्ला के स्टॉक का गहन विश्लेषण करने में सक्षम था. इसके बरक्स, डीपसीक सिर्फ टेस्ला के स्टॉक का संक्षिप्त सारांश ही दे सका.

वेबसाइट बना सकता है, परफॉर्मेंस बता सकता है
मानस पर किए गए डेमो में से एक में उससे एक वेबसाइट बनाने के लिए कहा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, मानस ने सिर्फ़ एक घंटे में वेबसाइटों की नकल कर दी. मानस की बनाई गई वेबसाइट असली वेबसाइट जैसी दिख रही थी, जबकि डीपसीक ऐसा नहीं कर सकता था. 

इसके अलावा किसी वेबसाइट का SEO (Search Engine Optimisation) मूल्यांकन प्राप्त करने के लिए व्यवसायों को अपना यूआरएल मानस एआई में दर्ज करना होगा. इसके बाद यह उस वेबसाइट की एक रिपोर्ट तैयार करेगा. दूसरी ओर, जब आप डीपसीक के साथ ऐसा करेंगे तो वह सिर्फ कंपनी का नाम और उससे जुड़ी कुछ जानकारी देगा.

गेमिंग और एनिमेशन में भी है कारगर
मानस की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली काबिलियत यह है कि वह मोबाइल पर चलने वाले वीडियो गेम्स के 3डी मॉडल तैयार कर सकता है और उन्हें इम्प्लिमेंट भी कर सकता है. इसके अलावा, इसमें एक कर्सर और एक एआई गेम की सुविधा है जो डीपसीक में नहीं है. मानस एआई एनिमेशन भी बना सकता है.