scorecardresearch

Katy Perry goes to space: जेफ़ बेज़ोस की मंगेतर से लेकर केटी पेरी तक, ये छह महिलाएं जाएंगी स्पेस... जानिए इस खास यात्रा के बारे में सब कुछ

केटी पेरी और पांच अन्य महिलाएं सोमवार को जेफ़ बेज़ोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट पर सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगी. यह यात्रा कैसी होगी और इसके लिए केटी पेरी का क्या कहना है, आइए जानते हैं.

केटी पेरी पहली बार स्पेस में जा रही हैं. केटी पेरी पहली बार स्पेस में जा रही हैं.

अमेरिकी कारोबारी जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) का न्यू शेपर्ड रॉकेट सोमवार को अंतरिक्ष की अपनी यात्रा पर निकल रहा है. इस बार इस यान में मशहूर पॉपस्टार केटी पेरी (Katy Perry) समेत छह महिलाएं अंतरिक्ष यात्रा पर जा रही हैं. आइए डालते हैं इस 'ऑल विमेन मिशन' के बारे में खास बातें.

कैसी होगी केटी की अंतरिक्ष यात्रा?
इस यात्रा से पहले केटी ने ब्लू ओरिजिन के उस कैप्सूल से अपने फॉलोवर्स को रूबरू करवाया जिसमें सवार होकर वह और अन्य अंतरिक्ष यात्री स्पेस के लिए रवाना होंगे. उन्होंने अंतरिक्ष यान में उस सीट को भी दिखाया, जिस पर बैठकर वह अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगी. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

केटी ने कहा, "हम पिछले कुछ दिनों से इस कैप्सूल में ट्रेनिंग कर रहे हैं. यह सीट नंबर दो है. यह मेरी सीट है. मुझे लगता है कि मैं अंतरिक्ष में कुछ गाने गाऊंगी. मुझे अंतरिक्ष में गाना ही होगा."

संग होगा महिला अंतरिक्ष यात्रियों का दल
इस यात्रा पर केटी पेरी के अलावा महिला पत्रकार गेल किंग, बेज़ोस की मंगेतर लौरेन सैंचेज़, मानवाधिकार एक्टिविस्ट अमांडा नुएन, एरोस्पेस इंजीनियर आयशा बो और फिल्म प्रोड्यूसर केरिएन फ्लिन रवाना हो रही हैं. फ्लाइट की तमाम तैयारियां लौरेन सैंचेज़ ने ही की हैं. स्पेसक्राफ्ट का क्रू मॉन्से फ्लाइड सूट्स पहनेगा, जो उनके लिए खास तैयार किए गए हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

केटी ने कहा कि उनके साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली सभी महिलाएं उनकी 'एस्ट्रोनॉट गर्लफ्रेंड्स' हैं. उन्होंने कहा, 'हम टेकन अप स्पेस क्रू हैं. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा मैं यहां हूं. मुझे विश्वास जरूर हो रहा है. क्योंकि अपने सपनों पर विश्वास करना बहुत जरूरी है." 

कब रवाना होगा स्पेसक्राफ्ट?
स्पेसक्राफ्ट ब्लू ऑरिजिन के वेस्ट टेक्सस ग्राउंड से भारतीय समयानुसार शाम सात बजे रवाना होगा. यह स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी से 100 किमी से अधिक की ऊंचाई पर पहुंचेगा, यानी कारमन रेखा (Karman Line) को पार करेगा. इसे पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच की सीमा के तौर पर पहचाना जाता है. 

यह स्पेस यात्रा करीब 11 मिनट की होगी. इसे ब्लू स्पेस ऑरिजिन की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. इस ऐतिहासिक मिशन का उद्देश्य स्पेस रिसर्च में लैंगिक विविधता को उजागर करना है. यह काम पारंपरिक रूप से पुरुषों से जुड़ा हुआ माना जाता है. केटी पेरी की भागीदारी से स्पेस एक्सप्लोरेशन में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने की उम्मीद है.