scorecardresearch

Al-Thani Dynasty Networth: लंदन में लग्जरी प्रॉपर्टी, पेरिस में फुटबॉल क्लब, यहां तक कि अपनी एयरलाइन भी.... भारत आए Sheikh Tamim Bin Hamad की फैमिली कैसे उड़ाती है अपनी दौलत?

कतर पर राज करने वाला परिवार करीब 300 साल पहले सेंट्रल अरब से इस देश में आकर बसा था. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह परिवार कुवैत का रहने वाला था. इसी परिवार ने करीब 50 साल पहले कतर को अंग्रेजों से आजादी दिलाई और इस देश को दुनिया का सबसे बड़ा एलएनजी एक्सपोर्टर बनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेख तमीम बिन हमाद अल-सानी (Photo/Getty) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेख तमीम बिन हमाद अल-सानी (Photo/Getty)
हाइलाइट्स
  • भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए शेख तमीम बिन हमाद

  • 50 साल से आज़ाद कतर पर राज कर रहा परिवार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले जब टूर्नामेंट में शराब बैन हो गई तो कतर की खूब आलोचना हुई. आलोचकों का कहना था कि यह टूर्नामेंट बोरिंग होने वाला है. लेकिन ज्यादातर आलोचक तब शांत हो गए जब यह टूर्नामेंट बेहद सफल रहा. दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक सभी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आयोजन के लिए कतर की तारीफ की. 

दरअसल यह तारीफ हुई कतर पर राज करने वाले अल-सानी परिवार (Al-Thani Dynasty) की, जिसके मौजूदा प्रमुख तमीम बिन हमाद अल-सानी (Tamim Bin Hamad Al-Thani) भारत दौरे पर हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस परिवार ने वर्ल्ड कप के आयोजन की तैयारी में 300 बिलियन डॉलर खर्च किए थे. वर्ल्ड कप कतर के लिए व्यापार और टूरिज़्म बढ़ाने का अच्छा मौका तो था ही, लेकिन यहां सवाल दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक की छवि का भी था.

कुवैत से आया परिवार, जो करता है कतर पर राज
कतर पर राज करने वाला परिवार करीब 300 साल पहले सेंट्रल अरब से इस देश में आकर बसा था. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह परिवार कुवैत का रहने वाला था. अंग्रेजी में अल-सानी को 'Al-Thani' लिखा जाता है और इसे 'स' की सॉफ्ट आवाज़ के साथ पढ़ा जाता है. बहरहाल, यह परिवार 19वीं सदी के अंत तक कतर का सबसे मज़बूत परिवार साबित हुआ. 

सम्बंधित ख़बरें

शेख बिन हमाद दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं.
शेख बिन हमाद दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं.

कतर दुनिया का सबसे बड़ा लिक्विड नैचुरल गैस (Liquid Natural Gas) एक्सपोर्टर है और यही अल-सानी परिवार की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत भी है. परिवार में हज़ारों की संख्या में सदस्य मौजूद हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह दुनिया का तीसरा सबसे अमीर परिवार है. परिवार की नेटवर्थ 170.9 अरब डॉलर है.  

सोने के महल, लंदन में प्रॉपर्टी
अब बात करते हैं इस परिवार के शाही जीवन की. अल-सानी परिवार की नेटवर्थ 170 अरब डॉलर है तो खर्च भी उसी तरह का होगा. यह परिवार दोहा रॉयल पैलेस में रहता है जो सोने से ढका हुआ है. ट्रैवलर्स टॉप का अनुमान है कि इसमें 15 अलग-अलग महल और 500 से ज्यादा कारों के लिए एक कार पार्किंग बनी हुई है. इसे बनाने में लगभग एक अरब अमेरिकी डॉलर की लागत आई है. 

साल 2019 में तमीम अल-सानी ने ओमान में एक और सफेद महल भी बनाया जिसमें दोहा रॉयल पैलेस के लिए उपयोग की जाने वाली समान सामग्री शामिल है.  सिर्फ यही नहीं, ब्रिटिश मीडिया के अनुसार इस परिवार की बहू शेखा मोजाह बिन्त नासिर अल मिस्नद ने 2013 लंदन के रीजेंट पार्क में लगभग 14 करोड़ अमेरिकी डॉलर में तीन घर खरीदे थे. 

बीबीसी के अनुसार, इन सभी को 17 बेडरूम, 14 लाउंज, एक सिनेमा, एक जूस बार और एक स्विमिंग पूल के साथ एक सुपर हवेली में बदलने की योजना है.

प्राइवेट जेट क्या, प्राइवेट एयरलाइन
दुनिया का लगभग हर अरबपति इंसान अपनी ज़रूरत के लिए एक प्राइवेट जेट रखता है. लेकिन कतर की रॉयल फैमिली खास है. इस परिवार के पास अपनी एक एयरलाइन है. कतर अमीरी फ्लाइट. इस एयरलाइन में 14 प्लेन हैं. यह एयरलाइन सिर्फ शाही खानदान के सदस्यों और आला अधिकारियों के लिए उड़ती है. 
 

शाही परिवार की एयरलाइन का फायदा सिर्फ खास लोग ही उठा सकते हैं.
शाही परिवार की एयरलाइन का फायदा सिर्फ खास लोग ही उठा सकते हैं.

इस एयरलाइन का सबसे महंगा एयरक्राफ्ट जंबो बोइंग 747-8 है जिसकी कीमत 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. इसके अलावा एयरबस ए340-300 (35 करोड़ डॉलर) भी इस एयरलाइन की जीनत बढ़ाता है. 

लग्जरी ही नहीं, खेल में भी रूचि
कतर का शाही परिवार जितना लग्जरी को पसंद करता है, उतनी ही रूचि इसकी खेलों में भी है. और सभी खेलों में से फ़ुटबॉल परिवार का पसंदीदा मालूम होता है. बीबीसी के अनुसार, तमीम अल-सानी ने 2004 में कतर स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स की स्थापना की और आखिर 2011 में फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के मालिक बन गए.
 

कतर ने 2022 में फीफा वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली अर्जेंटीना के कप्तान के साथ शेख तमीम बिन हमाद

क्यूएसआई की साइट के अनुसार, परिवार पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब एससी ब्रागा की 21.7 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीद चुका है. साथ ही शेख अब्दुल्ला बिन नासिर अल-सानी ने 2010 में स्पेनिश क्लब मलागा को खरीदा था.

महंगी गाड़ियां, याट और पेंटिंग्स भी
इसके अलावा यह परिवार महंगी गाड़ियों का भी शौकीन है. परिवार के पास कितनी गाड़ियां हैं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन परिवार के सदस्यों को बुगाटी वेरौन-चिरौन से लेकर फरारी अपेर्टा, लैंबर्गिनी सेंटनेरियो, मर्सिडीज़ एएमजी 6X6 और रोल्स रॉयस फैंटम में देखा जा चुका है.
कतर के अमीर के पास 'कतर' नाम का एक मेगा-याट (Mega Yacht) भी है, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ डॉलर है.

यह नाव इतनी बड़ी है कि इसके ऊपर एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग पैड भी बना हुआ है. यह इस परिवार का एकमात्र याट भी नहीं है. कतर के शाही खानदान के पास तीन अन्य नाव भी मौजूद हैं. सुपर याट, सुपर कारों और विमानों के अलावा यह परिवार आर्ट का भी शौकीन है. इनसाइडर के अनुसार, परिवार ने पिछले कुछ सालों में हजारों पेंटिंग्स पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं.

उनमें से कुछ की कीमत करोड़ों डॉलर है. जैसे कि मार्क रोथको की पेंटिंग व्हाइट सेंटर की कीमत 7.28 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जबकि एंडी वारहोल की 'मेन इन हर लाइफ' की कीमत 6.34 करोड़ डॉलर है.