scorecardresearch

ब्रिटिश महारानी के महल में लहसुन-प्याज खाने पर पाबंदी है, जानिए क्या है इसकी वजह

अब आप थोड़ी देर के लिए ये मान लीजिए कि आप बड़ी ही रॉयल फैमिली में पैदा हुए हों... लेकिन आप अपनी मर्जी का खाना नहीं खा सकते . ब्रिटश रॉयल फ़ैमिली में ऐसा ही नियम है. बकिंघम पैलेस में लहसुन-प्याज खाने पर पांबदी है. लेकिन क्या आपके इसके पीछे की दिलचस्प वजह पता है

Garlic Is Banned At Buckingham Palace Garlic Is Banned At Buckingham Palace

पैदाइशी रईस होना भी एक सपना होता है. लेकिन क्या हो अगर आप रईस परिवार में पैदा होने के बाद भी अपनी मनपसंद चीजें खाने से महरूम रह जाएं. आपको ऐसा ही कुछ झेलना पड़ सकता है अगर आप ब्रिटिश रॉयल फ़ैमिली में पैदा हुए हैं. 

अब आप थोड़ी देर के लिए ये मान लीजिए कि आप राजशाही परिवार में पैदा हुए हैं और आपके खाने में लहसून और प्याज की मनाही है. यकीनन ही आपका खाना बेस्वाद हो जाएगा.  ब्रिटश रॉयल फ़ैमिली में ऐसा ही नियम है.  किंघम पैलेस में लहसुन खाने पर पांबदी है. 

रॉयल फ़ैमिली के किया खुलासा

शुरूआत में इस खबर को महज एक अफवाह माना गया , लेकिन जब प्रिंस चार्ल्स की पत्नी डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल कैमिला पार्कर कुकरी शो 'बाउल्स मास्टरशेफ़ ऑस्ट्रेलिया' में  आई तो इस खबर पर मुहर लग गई . दरअसल इस शो में फूड रिस्ट्रिक्शन्स के बारे सवाल पुछा गया, जवाब में  बाउल्स ने कहा कि बकिंघम पैलेस में किसी को भी लहसुन खाने की इजाजत नहीं है. 

बता दें कि इससे पहले  डैरेन मैकग्राडी ने इस बात की पुष्ठि की थी. डैरेन मैकग्राडी  करीब 15 सालों तक रॉयल फ़ैमली के शेफ़ के तौर पर काम कर चुके हैं. डैरेन मैकग्राडी ने ये भी बताया था कि क्वीन के खाने में प्याज का भी इस्तेमाल नहीं होता है.  

'लहसुन' बैन की वजह भी जान लीजिए 

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, रॉयल फ़ैमिली के खाने में प्याज, लहसुन का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया जाता क्योंकि प्याज और लहसुन खाने से मुंह से बदबू आती है, और रॉयल फ़ैमिली के लोग का कई लोगों से मिलना जुलना और बात करना होता है. तो मिलते वक्त और बात करते वक्त सांसो से बदबू ना आए इसलिए रॉयल फ़ैमिली में लहसुन प्याज पर बैन है.