दुनिया में ऐसे बहुत सारे किस्से होते हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है पैस्ली शुल्टिस का. पैस्ली शुल्टिस की उम्र तकरीबन 6 साल है और वो न्यूयॉर्क में रहती हैं. 2019 में पैस्ली के माता-पिता (किम कूपर और किर्क शुल्टिस ) उसके कानूनी अभिभावकों के पास से उस बच्ची को जबरदस्ती उठा ले गए थे. इसके बाद पैस्ली के कानूनी अभिभावकों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस किम कूपर और किर्क शुल्टिस के घर पर कई बार तलाशी के लिए भी गई. लेकिन बच्ची वहां मौजूद नहीं थी. बच्ची के ये दोनों पैरेंट्स सौगर्टिज़ (Saugerties) शहर में रहते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कल यानी 15 फरवरी 2022 को बच्ची के माता पिता के सौगर्टिज़ (Saugerties) शहर के घर में तलाशी ली और बच्ची उस घर के एक गहरे अंधेरी सीढ़ी के नीचे पाई गई. बता दें कि इस सीढ़ी की गहराई 160 मील थी, जहां ये बच्ची मिली. गनीमत रही कि सिर्फ 1 घंटे की खोजबीन में ही ये बच्ची मिल गई .
Saugerties के पुलिस प्रमुख जोसेफ सिनाग्रा ने CBS2 को बताया, 'मैंने महसूस किया कि उस घर में कदमों के बीच दरारें पड़ी हैं. बाद में उन दरारों को बड़ा किया गया और टॉर्च की मदद से अंदर देखा तो पता चला कि यह एक सीढ़ी की तरह है. अचानक पुलिस की नजर एक नन्हें पैर पर पड़ी, जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो नन्ही बच्ची को वहां देख कर दंग रह गई.
पुलिस का मानना है कि बच्ची को पूरे समय घर में ही रखा गया था जब वह लापता थी. बता दें कि कूपर पर बच्ची को किडनैप करने के साथ एक बच्ची की जान को खतरे में डालने का भी आरोप लगा है. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है.
फिलहाल बच्ची अपने कानूनी अभिभावकों के पास वापस लौट आई है.