
क्या आपने कभी सोचा है एटीएम में गोल्ड डालें और उसमें से पैसा निकलने लगे...इंडिया में बेशक अभी ऐसा मुमकिन नहीं हो सका है लेकिन शंघाई में रहने वाले लोग ऐसा कर पाएंगे.
दुनिया का पहला 'गोल्ड एटीएम'
दरअसल शंघाई में दुनिया का पहला 'गोल्ड एटीएम' लगाया गया है. यह हाई-टेक मशीन न सिर्फ सोने का वजन करती है, बल्कि उसकी प्योरिटी की जांच करके सोने के बराबर पैसा तुरंत आपके अकाउंट में Dispense कर देती है. आप इसमें अपनी पुरानी ज्वैलरी डालकर कैश ले सकते हैं. ये मशीन बिना किसी मोलभाव के अपने कीमती ज्वैलरी को नकद में बदलने का आसान ऑप्शन देती है.
A gold ATM in Shanghai, China
— Tansu Yegen (@TansuYegen) April 19, 2025
It melts the gold and transfers the amount corresponding to its weight to your bank account.
pic.twitter.com/hFu3AjqEo2
इस अनोखे एटीएम में एक आधुनिक गोल्ड मेल्टर और वजन मापने की मशीन लगी है, जो रियल टाइम में सोने की कीमत तय कर देती है. इसे चीन का पहला ऐसा गोल्ड एटीएम बताया जा रहा है.
इस मशीन का वीडियो सबसे पहले तुर्की के इंटरनेट इनफ्लुएंसर तांसु येगेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "शंघाई में एक गोल्ड एटीएम आपका सोना पिघलाता है और उसके बदले आपके बैंक खाते में तुरंत पैसे भेजता है."
सोना लेकर तुरंत पैसे भेज देता है ATM
इस ATM का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसे फ्यूचर की फाइनेंस टेक्नोलॉजी बताया, जो पारंपरिक संपत्ति यानी सोने को आधुनिक डिजिटल सिस्टम से जोड़ती है.
एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह! चीन का ये गोल्ड एटीएम जो आपका सोना लेता है और पैसे तुरंत भेज देता है, यही है असली इनोवेशन. यानी अब आपके पास रखा सोना सिर्फ तिजोरी में बंद नहीं रहेगा बल्कि सीधे बैंक बैलेंस में तब्दील हो सकता है और वो भी मिनटों में.