scorecardresearch

Gold ATM: शंघाई में लगा दुनिया का अनोखा गोल्ड एटीएम, सोना दो और मिनटों में पैसा लो

चीन के शंघाई शहर में एक ऐसा एटीएम लगाया गया है जिसमें अगर आप अपना सोना, चाहे वो गहने हों, सिक्के हों या सोने के ब्रिक्स डालते हैं, तो ये मशीन उसी समय सोने का वजन और फिर उसके बाजार मूल्य के अनुसार कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है.

gold ATM gold ATM
हाइलाइट्स
  • चीन में आया Sci-Fi जैसा ATM

  • ATM में पिघलता है सोना, मिनटों में ट्रांसफर होता पैसा

क्या आपने कभी सोचा है एटीएम में गोल्ड डालें और उसमें से पैसा निकलने लगे...इंडिया में बेशक अभी ऐसा मुमकिन नहीं हो सका है लेकिन शंघाई में रहने वाले लोग ऐसा कर पाएंगे.

दुनिया का पहला 'गोल्ड एटीएम'
दरअसल शंघाई में दुनिया का पहला 'गोल्ड एटीएम' लगाया गया है. यह हाई-टेक मशीन न सिर्फ सोने का वजन करती है, बल्कि उसकी प्योरिटी की जांच करके सोने के बराबर पैसा तुरंत आपके अकाउंट में Dispense कर देती है. आप इसमें अपनी पुरानी ज्वैलरी डालकर कैश ले सकते हैं. ये मशीन  बिना किसी मोलभाव के अपने कीमती ज्वैलरी को नकद में बदलने का आसान ऑप्शन देती है.


इस अनोखे एटीएम में एक आधुनिक गोल्ड मेल्टर और वजन मापने की मशीन लगी है, जो रियल टाइम में सोने की कीमत तय कर देती है. इसे चीन का पहला ऐसा गोल्ड एटीएम बताया जा रहा है.

इस मशीन का वीडियो सबसे पहले तुर्की के इंटरनेट इनफ्लुएंसर तांसु येगेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "शंघाई में एक गोल्ड एटीएम आपका सोना पिघलाता है और उसके बदले आपके बैंक खाते में तुरंत पैसे भेजता है."

सम्बंधित ख़बरें

सोना लेकर तुरंत पैसे भेज देता है ATM
इस ATM का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसे फ्यूचर की फाइनेंस टेक्नोलॉजी बताया, जो पारंपरिक संपत्ति यानी सोने को आधुनिक डिजिटल सिस्टम से जोड़ती है.

एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह! चीन का ये गोल्ड एटीएम जो आपका सोना लेता है और पैसे तुरंत भेज देता है, यही है असली इनोवेशन. यानी अब आपके पास रखा सोना सिर्फ तिजोरी में बंद नहीं रहेगा बल्कि सीधे बैंक बैलेंस में तब्दील हो सकता है और वो भी मिनटों में.