नए साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 2021 को गुडबाय कहने का समय आ गया है. आज 31 दिसंबर है, साल का आखिरी दिन जिसे दुनिया भर में नए साल की पूर्व संध्या के रूप में मनाया जाता है. Google ने पहले ही भी नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल का रास्ता अपनाया है. इसके लिए गूगल ने एक क्यूट सा डूडल बनाया है, जिसमें आपको एक बड़ी सी कैंडी नजर आएगी.
कैंडी पॉपर का डिजाइन
इस बार, Google ने अपने हॉलिडे डूडल को कैंडी पॉपर के साथ डिजाइन किया है, जिस पर 2021 लिखा है. कैंडी पर क्लिक करते ही उसमें से पॉपर निकलता है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. इसके साथ ही गूगल ने 'Google'के अन्य अक्षरों को पार्टी लाइट्स के साथ सजाया है और उसे एक बर्थडे कैप भी पहनाई है.
Google ने ना सिर्फ न्यू ईयर confetti के जरिए हमारे सेलिब्रेशन को शानदार बनाने की कोशिश की है बल्कि आप अगर Google में नए साल की पूर्व संध्या या संबंधित कीवर्ड खोजने के लिए जाते हैं, तो आपको दाईं ओर एक एनिमेटेड confetti cone दिखाई देगी, जो पॉप करने के लिए तैयार है. उस पर क्लिक करते ही आपके सर्च के सारे रिजल्ट आ जाएंगे.
पहले भी बनाए कई डूडल
Google ने पिछले वर्ष में कई मौकों को मजेदार डूडल बनाए थे. इसमें 8 दिसंबर को टोक्यो ओलंपिक और पिज्जा-कटिंग टेस्ट का सम्मान करने के लिए 'डूडल चैंपियन आइलैंड गेम्स' जैसे इंटरैक्टिव गेम शामिल थे.