scorecardresearch

Google Map की मदद से Murder Mystery में मिला बड़ा सुराग.. Spain की Police को गुत्थी सुलझाने में मिलेगी मदद.. डिक्की में संदिग्ध सामान रखते हुए फोटो आया सामने

स्पैन में एक लापता व्यक्ति की मर्डर मिस्ट्री के केस में स्पैन की पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है. इसमें गूगल मैप ने एक ऐसी तस्वीर को कैद किया है, जिसमें एक युवक कार की डिक्की में एक सफेद बैग रखता नजर आया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैग में कोई शव है.

google-map google-map

आमतौर पर गूगल मैप का सहारा केवल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए होता है. खास कर तब जब आपको रास्ता पता ना हो. या फिर आप रास्ता भटक गए हों. लेकिन किसने सोचा होगा किसी गूगल मैप किसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में भी मदद कर सकता है. दरअसल जिस मर्डर मिस्ट्री में गूगल मैप ने मदद की है वह स्पैन से जुड़ा हुआ है. 

क्या है मामला
दरअसल गूगल मैप ने स्पैन की गलियों की एक तस्वीर खींच ली, जिससे पूरी मर्डर मिस्ट्री में ट्विस्ट आ गया. स्पैन के छोटे से गांव ताजुएको में एक व्यक्ति को एक सफेद बैग को लाल रंग की गाड़ी की डिक्की में रखते हुए देखा गया. और यहीं फोटो गूगल मैप ने कैद कर लिया. और जिस मर्डर मिस्ट्री को पुलिस सुलझाने में लगी है वह नवंबर 2023 में दर्ज हुई थी. यानी करीब एक साल के बाद पुलिस के हाथ कुछ लगा है.

क्या कहना है पुलिस का
पुलिस स्टेटमेंट के मुताबिक यह तस्वीर अक्टूबर 2024 में सामने आई है. हालांकि यह केवल एक सबूत मात्र है फिलहाल के लिए, केवल इसके बल पर पूरी मर्डर मिस्ट्री को नहीं सुलझाया जा सकता. दरअसल नवंबर 2023 में एक केस फाइल हुआ था, जिसके मुताबिक एक क्यूबा का नागरिक जो स्पैन के सोरिया में रह रहा था, अचानक लापता हो गया था. लापता व्यक्ति हाल ही सोरिया शिफ्ट हुआ था. उसके शिफ्ट होने की वजह थी एक महिला जिसे वह अपना जीवनसाथी मान रहा था.

सम्बंधित ख़बरें

कब उठा मामला
मामले में शक तब पैदा होने लगा जब पीड़ित के फोन से उसके परिवार को मैसेज जाने लगे, जिनमें लिखा था कि वह अपनी पसंद की महिला के साथ कंट्री छोड़ने का प्लान बना चुका है. साथ ही यह भी लिखा था कि जल्द ही वह अपना फोन भी बंद कर देगा. इसके बाद पीड़ित के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और परिवार उसकी खोज में जुट गया.

क्या मिला पुलिस की खोज में
पुलिस की शुरुआती खोज में सामने आया कि पुलिस के पीड़ित की पूर्व पार्टनर और पार्टनर के नए प्रेमी पर शक होने लगा. जिसके बाद 2024 में पुलिस का शक थोड़ा हुआ और उसने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पीड़ित के मर्डर के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया.

पुलिस ने अपनी आगे की छानबीन में एक शर्ट पाई, जिसे उन्होंने उस लापता चल रहे इंसान से जोड़ा, जो तुजाएको के एक कब्रिस्तान में दफन था. पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले में बड़ा सुराग तब हाथ लगा जब उनके सामने गूगल मैप की यह तस्वीर सामने आई. इस लाल कार से पुलिस सारी कड़ियों को लगभग जोड़ने में कामयाब हो रही थी.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस मामले में अभी भी हम आखिरी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन गूगल मैप से मिली इस फोटो के जरिए काफी कुछ एक-दूसरे से जोड़ा जा सकता है. और यह हमारे लिए इस केस में एक बहुत बड़ी लीड साबित हुआ है.