इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइली सेना खोज-खोज कर आतंकियों को मार रही है. गाजा पट्टी पर इजराइल का भीषण हमला जारी है. आसमान से उसके लड़ाकू जहाज लगातार बम बरसा रहे हैं. आसमान और जमीन के बाद इजराइल ने अब समंदर के जरिए हमास की घेराबंदी शुरू कर दी है. इस बीच जानकारी मिली है कि इस हमले में हमास का एक टॉप कमांडर शनिवार को ढेर हो गया. अब इजराइली सेना फिलिस्तीन का ओसामा बिन लादेन कहे जाने वाले याह्या सिनवार को खोज रही है. सेना का कहना है कि उसे मार कर ही दम लेगी.
बिलाल अल-केदरा मारा गया
इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि हमास का टॉप कमांडर मारा जा चुका है. शनिवार रात को गाजा में इजराइली हवाई हमले जारी रहे. इसमें हमास का एक शीर्ष कमांडर बिलाल अल-केदरा को मार डाला गाया. बिलाल हमास की विशिष्ट सैन्य शाखा नुखबा बल का शीर्ष कमांडर था. इजराइल की सेना ने कहा इससे पहले हमास के दो कमांडरों को मार डाला गया, जो एक सप्ताह पहले इजराइल में सीमा पार घातक हिंसा के पीछे थे. सेना ने कहा कि उसने मेराद अबू मेराद, जो हमास की हवाई सेना का प्रमुख था, और एक कमांडो बल के कंपनी कमांडर अली कादी को मार डाला. इसके अलावा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के अन्य समर्थकों को भी खत्म कर दिया गया है.
हमास नेताओं का सफाया चाहता है इजराइल
इजराइल रक्षा बलों के मुख्य प्रवक्ता डैनियल हागारी ने बताया कि सेना का लक्ष्य, हमास को परास्त करना और उसके नेताओं का सफाया करना है. गाजा शहर हमास का गढ़ है, इसलिए वहां पर हमले किया जा रहे हैं. इजराइल ने दक्षिणी इजराइल में गाजा सीमा पर 30,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. वे एक महत्वपूर्ण जमीनी ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं, जिसमें कम से कम 10,000 सैनिक गाजा में आगे बढ़ेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पैदल सेना के अलावा, इजराइली रक्षा दल में टैंक, सैपर और कमांडो भी शामिल होंगे.
गाजा पट्टी में हमास का अभी प्रमुख है याह्या सिनवार
इजराइली सेना ने शनिवार को फिलिस्तीन के ओसामा बिन लादेन कहे जाने वाले हमास के शीर्ष कमांडर याह्या सिनवार का पता लगाकर उसे खत्म करने का वादा किया. 2015 में याह्या को अमेरिका ने आतंकी घोषित किया था. याह्या ने फरवरी 2017 में हमास नेता इस्माइल हनियेह से राजनीतिक शाखा के प्रमुख का पदभार लिया था. वह गाजा पट्टी में हमास का वर्तमान प्रमुख है.
कैदियों की अदला-बदली के तहत छोड़ा गया था
सिनवार ने कथित रूप से वर्ष 1988 में दो इजराइली सैनिकों का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी. इस 60 वर्षीय हमास नेता को अतीत में इजराइल द्वारा कई बार गिरफ्तार किया गया है और उसने 24 साल इजराइली जेलों में बिताए हैं. इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले में कैदियों की अदला-बदली के तहत याह्या सिनवार को 2011 में मुक्त कर दिया गया था.
1300 इजराइलियों की हत्या का जिम्मेदार है सिनवार
सिनवार को 7 अक्टूबर के हमले में 1300 इजराइलियों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इजराइली सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा, याह्या सिनवार बुराई का चेहरा है. यूके के डेली मेल ने आईडीएफ के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, वह इजराइल पर हमास के इस क्रूर हमले के पीछे का मास्टरमाइंड है, जैसे अमेरिका में 9/11 हमले का ओसामा बिन लादेन था. हमास के नेताओं में सिनवार को बेहद कट्टरपंथी विचारधारा का माना जाता है.
'शहीद के रूप में मरना पसंद करेंगे लेकिन दमन सहन करके नहीं'
सिनवार ने एक बार कहा था, 'हम शहीद के रूप में मरना पसंद करेंगे लेकिन दमन और अपमान सहन करके नहीं...हम मरने के लिए तैयार हैं और हमारे साथ हजारों की तादाद में लोग मरने को तैयार हैं.' ऐसा कहा जाता है कि उसी के कहने पर गाजा के बड़ी संख्या में लोगों ने इजराइल से अलग करने वाली बाड़ के पास जोरदार प्रदर्शन किया था.
उसे मार्च 2021 में फिर से हमास का नेता चुना गया था. उसने पिछले साल इजराइल को युद्ध की धमकी दी थी. उसका ईरान के साथ करीबी संबंध है. सिनवार ने करीब 20 साल की उम्र से ही इजराइल का विरोध करना शुरू कर दिया था. उसी ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा शहर में प्रशासनिक कमिटी बनाई थी. उसने हमास के उग्रवादियों से खुलेआम इजराइल के और ज्यादा सैनिकों को पकड़ने के लिए कहा था.