Happy New Year 2022: नए साल का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है. लोग नए साल का आनंद मना रहे हैं. इस उम्मीद के साथ कि जो 2021 में अधूरा रह गया उसे नए साल में पूरा करेंगे. लोग पुराने दर्द भूलकर उम्मीद की एक नई किरण के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं. बीते साल की खट्टी-मीठी यादों को संजोते हुए और बुरे वक्तों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचने को तैयार हैं. एक नया जोश और जज्बे के साथ हम सब बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हैं.
न्यूजीलैंड में जश्न के साथ हुआ आगाज
नए साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड में शुरु हुआ. भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे के आसपास न्यूजीलैंड में जश्न शुरू हुआ. इसके तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया और रूस के कुछ हिस्सों में सबसे पहले नए साल का उत्सव मनाया जाने लगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जश्न शुरू होने के करीब चार घंटे बाद जापान और दक्षिण कोरिया में नया साल मनाया गया.
पड़ोसी देशों की बात करें तो भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे चीन में नया साल शुरू हुआ और लोग जश्न में डूब गए. म्यांमार में रात 11 बजे और बांग्लादेश में रात 11:30 बजे नया साल शुरू हो गया. पाकिस्तान में रात 12:30 बजे नए साल का जश्न शुरू हो गया. लंदन में भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे नए साल का जश्न शुरू हुआ. इसके बाद कनाडा और अमेरिका में लोगों ने नया साल मनाया.
सेलेब्स ने दी नए साल की शुभकामनाएं
खेल से लेकर फिल्मी दुनिया के तमाम बड़े हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-
"वर्ष नव, हर्ष नव; जीवन उत्कर्ष नव
नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव उत्साह
नव तरंग नव उमंग, जीवन का नव प्रसंग
New Year 2022"
T 4147 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2021
वर्ष नव, हर्ष नव ;
जीवन उत्कर्ष नव
नवल चाह, नवल राह,
जीवन का नव उत्साह
नव तरंग नव उमंग
जीवन का नव प्रसंग
~ बच्चन
New Year 2022 pic.twitter.com/577hn0bbfX
सबकी चाहत ये...कि बस अब कोरोना खत्म हो जाए
2021 का जश्न हमने कोरोना के बीच मनाया. ये लगातार दूसरा साल है जब पूरी दुनिया कोरोना के बीच नए साल का जश्न मना रही है. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई पाबंदियां हैं. लोग खुलकर नए साल का जश्न नहीं मना पा रहे हैं. इसकी वजह से लोगों में थोड़ी मायूसी है. लोगों की चाहत है कि अब बस किसी तरह ये कोरोना खत्म हो जाए ताकि आगे की जिंदगी आसान हो सके.