scorecardresearch

Free Air Ticket to Hongkong: फ्री में मनाएं विदेश में छुट्टी, हांगकांग बांट रहा है 5 लाख फ्री एयर टिकट

अगर आप भी विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी 500,000 मुफ्त हवाई टिकट देने जा रहा है. दरअसल कोरोना काल में सख्त नियमों के चलते हांगकांग के पर्यटन पर गहरा असर पड़ा था. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.

हांगकांग हांगकांग
हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी ने कम किए पर्यटन

  • हांगकांग में करना होगा इन नियमों का पालन

हांगकांग हमेशा से ही पर्यटन के लिए काफी मशहूर रहा है. लेकिन कोरोना महामारी के बाद से यहां पर्यटन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. जिसे फिर से पटरी पर लाने के लिए हांगकांग अब मुफ्त यात्रा का ऑफर दे रहा है. महामारी से पहले पर्यटक बड़ी संख्या में हांगकांग घूमने जाते थे. लेकिन अब पर्यटकों के जाने से हांगकांग को काफी नुकसान हुआ है. 

हालांकि अब कोरोना काल के बाद फिर से पर्यटक हांगकांग घूमने जाने लगे हैं. हांगकांग ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना निकाली है. हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी  500,000 मुफ्त हवाई टिकट (Free Air Tickets) देने जा रहा है. ये टिकट अगले साल बांटे जाएंगे. इन टिकटों की कुल कीमत करीब 254.8 मिलियन डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपए) होगी.

क्या है इसकी वजह?
दरअसल हांगकांग ने विमानन उद्योग की मदद से लिए राहत पैकेज के तौर पर क्षेत्र की घरेलू एयरलाइनों से ये हवाई टिकट खरीदे थे. अब जब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद कोरोना के सख्त नियमों को वापस लिया गया तो शहर में फिर से पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

कोरोना महामारी ने कम किए पर्यटन
अपने सख्त कोविड नियमों के कारण हांगकांग दुनिया के बाकी हिस्सों से काफी हद तक काट दिया था. दरअसल इस दौरान हांगकांग में आने वाले यात्रियों को 21 दिन अपने खर्च पर हांगकांग के किसी होटल में बिताने होते थे. जिसमें केवल हांगकांग के निवासियों को आने-जाने की अनुमति थी. बाद में इस अवधि को 7 से 3 दिन तक कम कर दिया गया था. आखिरकार 26 सितंबर को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया था. 

हांगकांग में करना होगा इन नियमों का पालन
कोरोना काल के बाद बनाए गए कई नियमों को अब हटा दिया गया है. हालांकि अब भी हांगकांग आने जाने वाले यात्रियों को कई नियमों का पालन करना पड़ता है. जैसे हांगकांग आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रवेश करने से पहले एक पूर्व-उड़ान टीकाकरण प्रमाण पत्र, साथ ही एक निगेटिव पीसीआर रिपोर्ट आदि जमा करना होगा. अनुमति मिलने के बाद भी यात्रियों को तीन-दिवसीय स्व-निगरानी अवधि से गुजरना पड़ता है, इस दौरान उन्हें रेस्तरां में खाने या बार में जाने से मना किया जाता है.