scorecardresearch

Richest Man of China: एक आइडिया, जिसने बना दिया अरबपति! जानिए टिकटॉक के कोफाउंडर झांग यिमिंग कैसे बने चीन के सबसे अमीर आदमी

झांग यिमिंग की संपत्ति में बीते कुछ सालों में तेजी से उछाल आया है. और अब वह चीन के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण है 2018 में शुरू हुआ टिकटॉक.

टिकटॉक के को-फाउंडर झांग यिमिंग (Photo/Getty Images) टिकटॉक के को-फाउंडर झांग यिमिंग (Photo/Getty Images)

शॉर्ट-वीडियो कंटेंट ऐप टिकटॉक (TikTok) के को-फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) चीन के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से जारी लिस्ट में यह खुलासा हुआ है. खास बात यह है कि जहां इस समय चीन में अरबपतियों की संख्या घट रही है, वहीं यिमिंग की संपत्ति 75 अरब डॉलर हो गई है. 

देश के बाकी अरबपतियों के विपरीत यिमिंग की इस तरक्की का एकमात्र कारण 2018 में लिया गया एक फैसला है.

जब 2018 में खरीदा 'म्यूज़िकली'...
टिकटॉक 2017 में लॉन्च हुआ लेकिन इसकी कहानी एक साल पहले ही शुरू हो गई थी. साल 2016 में यिमिंग की कंपनी बाइटडांस ने डोयिन (Douyin) नाम की कंपनी की शुरुआत की. यह एक शॉर्ट-वीडियो ऐप था. जिसपर लोग खुद भी वीडियो बनाकर डाल सकते थे और दूसरों के कंटेंट का भी आनंद ले सकते थे. लॉन्च होने के कुछ समय में ही यह ऐप चीन और थाईलैंड में तेजी से लोकप्रिय हो गया. 

सम्बंधित ख़बरें

तेजी से तरक्की करने के बाद बाइटडांस ने 2018 में 'म्यूज़िकली' (Musical.ly) नाम की कंपनी को एक्वायर कर लिया. साल 2014 में शांघाई में शुरू हुई म्यूज़िकली भी डोयिन की तरह ही शॉर्ट वीडियोज़ बनाती थी. हालांकि इसकी पकड़ चीन-थाईलैंड के बाहर भी थी. भारत में भी. यिमिंग की कंपनी ने डोयिन और म्यूज़िकली को मिलाकर 'टिकटॉक' बनाने का फैसला किया. यही फैसला उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

...फिर पॉपुलर हुआ टिकटॉक
म्यूज़िकली खरीदने के बाद बाइटडांस ने वैश्विक स्तर पर इसे फैलाना शुरू कर दिया. सेंसरटावर के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 तक इस ऐप को 200 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके थे. जबकि 80 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे. लोकप्रियता के साथ टिकटॉक पर कई संकट भी आए. भारत और अमेरिका की सरकार ने ऐप पर यूजर्स का डेटा चुराने का आरोप लगाया.

भारत ने पहले अप्रैल 2019 में टिकटॉक को कुछ समय के लिए बैन किया. अंततः जून 2020 में टिकटॉक को भारत में स्थायी रूप से बैन कर दिया गया. भारत सरकार का कहना था कि उसे डेटा चोरी की शिकायतें मिली हैं. दूसरी ओर, अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बिल पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अगर बाइटडांस टिकटॉक को किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचता तो जनवरी 2025 में यह बैन हो सकता है. बाइटडांस ने अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 

....और चीन के सबसे अमीर आदमी बन गए यिमिंग
यिमिंग के चीन का सबसे अमीर आदमी बनने के पीछे एक कारण यह भी है कि उनके देश में अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. हालांकि उनके आइडिया की सफलता को इस वजह से कम नहीं आंका जा सकता. झांग की संपत्ति दुनिया के 90 देशों की जीडीपी से ज्यादा है. पिछले छह सालों में उनकी संपत्ति 10 गुणा बढ़ी है. और वह अब भी कुछ नया करने के लिए उत्सुक हैं.

साल 2021 में यिमिंग ने बाइटडांस के सीईओ और चेयरमैन पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि ये जिम्मेदारियां उनकी रिसर्च और इनोवेशन में एक अड़चन बन रही हैं.