scorecardresearch

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए इमरान खान नामांकित! कौन करता है इसके लिए नॉमिनेट? क्या आम लोग कर सकते हैं? जानें पूरा प्रोसेस

नोबेल शांति पुरस्कार के नामांकन की प्रक्रिया बेहद गोपनीय होती है और इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता. नोबेल फाउंडेशन के नियमों के अनुसार, किसी भी नामांकन की जानकारी 50 साल तक गुप्त रखी जाती है.

Nobel Prize (GettyImages) Nobel Prize (GettyImages)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने दावा किया है कि नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी 'Partiet Sentrum' से जुड़ी पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस (PWA) ने इमरान खान का नाम नोबेल के लिए आगे बढ़ाया है.

PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. यह उनके 28 साल के संघर्ष, लोकतंत्र, कानून के शासन और मानवाधिकारों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह एक महान नेता के लिए पूरी तरह से योग्य सम्मान है."

लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या कोई भी व्यक्ति नामांकित हो सकता है? और आखिर ये पूरी प्रक्रिया होती कैसे है? 

सम्बंधित ख़बरें

कौन कर सकता है नॉमिनेट?
नोबेल शांति पुरस्कार के नामांकन की प्रक्रिया बेहद गोपनीय होती है और इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता. नोबेल फाउंडेशन के नियमों के अनुसार, किसी भी नामांकन की जानकारी 50 साल तक गुप्त रखी जाती है.

कौन कर सकता है नामांकन?
नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित करने का अधिकार कुछ विशेष लोगों और संस्थाओं को ही होता है, जिनमें शामिल हैं:

  1. राष्ट्रीय संसद और सरकारों के सदस्य (सांसद, मंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री)
  2. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के जज 
  3. विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान, इतिहास, कानून, दर्शनशास्त्र, धर्म, समाजशास्त्र आदि के एक्सपर्ट)
  4. पूर्व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता
  5. नोबेल कमेटी के मौजूदा और पूर्व सदस्य
  6. कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख (जैसे संयुक्त राष्ट्र, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, रेड क्रॉस आदि)

क्या नोबेल कमेटी खुद नॉमिनेट करती है?
नहीं! नोबेल कमेटी किसी का भी नामांकन खुद नहीं करती. जो भी नामांकन भेजे जाते हैं, उनमें से सबसे योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने और विजेता का चुनाव करने का कार्य समिति करती है.

क्या नामांकन का मतलब जीतना होता है?
नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित होने का मतलब यह नहीं है कि वह व्यक्ति या संगठन विजेता बनेगा. हर साल सैकड़ों नामांकन आते हैं, लेकिन केवल एक (या कभी-कभी एक से अधिक) को ही पुरस्कार मिलता है. नोबेल कमेटी नामांकन की गोपनीयता बनाए रखती है और 50 साल तक नामांकित व्यक्तियों की सूची को सार्वजनिक नहीं किया जाता.

2024 में 286 नामांकन हुए थे, जबकि अब तक का सबसे ज्यादा 376 नामांकन 2016 में हुए थे. बता दें, इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा अक्टूबर में होनी है. 

किन क्षेत्रों में दिया जाता है नोबेल पुरस्कार?
नोबेल पुरस्कार केवल शांति के लिए ही नहीं, बल्कि कुल 6 क्षेत्रों में दिया जाता है:

  1. भौतिकी (Physics)
  2. रसायन (Chemistry)
  3. चिकित्सा (Medicine/Physiology)
  4. अर्थशास्त्र (Economics)
  5.  साहित्य (Literature)
  6.  शांति (Peace- केवल यह पुरस्कार नॉर्वे में दिया जाता है)

क्या इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार मिल सकता है?
इमरान खान को नॉर्वे की एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े संगठन ने नामांकित किया है, लेकिन यह आधिकारिक नोबेल कमेटी की ओर से नहीं हुआ है. सिर्फ नामांकित होने का मतलब यह नहीं कि वे विजेता होंगे. नोबेल समिति सभी नामांकनों की समीक्षा करती है और केवल सबसे योग्य व्यक्ति या संगठन को यह पुरस्कार दिया जाता है.

क्या आम आदमी नोबेल के लिए नामांकन कर सकता है?
नहीं! कोई भी आम नागरिक किसी को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित नहीं कर सकता. सिर्फ सरकारें, सांसद, प्रोफेसर, न्यायाधीश, नोबेल विजेता, और कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख ही नामांकन कर सकते हैं. सिर्फ नामांकन होने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति या संगठन विजेता बनेगा.