2018 में फराह की टैक्स फाइलिंग शून्य थी लेकिन 2019 में उनकी संपत्ति दो गुना बढ़ गई। यूएई में उनका एक फ्लैट भी है। उनकी संपत्ति में वृद्धि को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में उस्मान बुजदार (अब हटा दिया गया) की नियुक्ति से जोड़ा गया है। विपक्ष के मुताबिक फराह उस्मान की फ्रंटपर्सन के तौर पर काम करती थी जो कथित तौर पर तबादलों और पोस्टिंग के लिए पैसे लेता था. एक बड़ा हिस्सा फराह के पास गया, यह आरोप लगाया गया है।पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान को लेकर काफी चर्चा है. खबर है कि इमरान खान के कार्यकाल के दौरान फराह की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया लगातार इस पर खोजबीन कर रहा है. जिस दिन इमरान खान ने नेशनल असेंबली भंग की, उसी दिन फराह खान पाकिस्तान से भाग गईं. पाकिस्तान में विपक्ष ने दावा किया कि कथित अनौपचारिक लेन-देन में चुपचाप शक्तिशाली बनने वाली व्यवसायी (फराह) को गिरफ्तारी का डर था. अब, पाकिस्तान की द न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फराह खान की संपत्ति 2018 के बाद तेजी से बढ़ी है.
किया करोड़ों का निवेश
इस रिपोर्ट को जियो न्यूज ने भी कोट किया है. रिपोर्ट के अनुसार 2017 में फराह खान की घोषित संपत्ति 231 मिलियन (पाकिस्तानी रुपये) रुपये थी. जबकि 2021 में यह बढ़कर 971 मिलियन रुपये हो गई. इमरान खान सरकार के पहले तीन वर्षों में फराह ने विभिन्न शहरों में कई संपत्तियां खरीदीं और करोड़ों का निवेश किया. मीडिया आउटलेट द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि फराह ने लाहौर और इस्लामाबाद में 933 वर्ग गज के एक पॉश विला सहित कुछ लक्जीरियस संपत्तियां खरीदीं.
उस्मान बुजदार के सीएम बनने का मिला फायदा
साल 2018 में फराह की टैक्स फाइलिंग शून्य थी लेकिन 2019 में उनकी संपत्ति दो गुना बढ़ गई. यूएई में उनका एक फ्लैट भी है. फराह की संपत्ति में वृद्धि को उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (अब हटा दिया गया) की नियुक्ति से जोड़ा गया है. विपक्ष के मुताबिक फराह उस्मान की फ्रंटपर्सन के तौर पर काम करती थी जो कथित तौर पर तबादलों और पोस्टिंग के लिए पैसे लेता था. इन शेयर्स का एक बड़ा हिस्सा फराह के पास गया है ऐसा आरोप लगाया जाता है. हालांकि उस्मान बुजदार ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से नाकार दिया.
इमरान खान के कितने करीब थी फराह खान?
फराह खान को बुशरा बीबी की सबसे करीबी दोस्त के तौर पर जाना जाता है. माना जाता है कि इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी फराह खान के घर पर ही हुई थी. जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की उथल-पुथल के बीच भागी फराह खान अबू धाबी में बुशरा बीबी की बहन के घर इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुईं थी. वहीं हवाई जहाज के अंदर बैठे फराह खान की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया कि तस्वीर में फराह के बगल में रखा उनका हैंडबैग 90,000 डॉलर का था. हालांकि बुशरा बीबी के बेटे मूसा मेनका ने कहा कि उनके परिवार का फराह खान से कोई संबंध नहीं है. मूसा मेनका ने कथित तौर पर कहा कि फराह खान ने ऐसे समय में पाकिस्तान छोड़कर उनके परिवार को धोखा दिया है.