scorecardresearch

काबुल हमले के बाद भारत सरकार 100 अफगानी हिंदू और सिखों को देगी e-visa, जानिए क्या है ये?

काबुल में गुरूद्वारे पर हुए हमले के बाद अब भारत सरकार ने 100 अफगानी सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा देने का फैसला किया है.

काबुल हमला काबुल हमला
हाइलाइट्स
  • हमले के वक्त गुरूद्वारे में 30 लोग थे मौजूद

  • प्रधानमंत्री मोदी ने की हमले की निंदा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बीते दिन एक गुरुद्वारे में हुई टारगेट किलिंग के बाद भारत सरकार ने 100 से अधिक अफगान सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा दिया देने का फैसला किया है. इस हमले में एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई. एएफपी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए प्रतिशोध था.

हमले के वक्त गुरूद्वारे में 30 लोग थे मौजूद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल के बाग-ए-बाला इलाके में गुरुद्वारा करता परवान में हमला कई घंटों तक चला और तालिबान बलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया. बता दें कि गुरुद्वारे पर सुबह-सुबह हमला किया गया था, जब 30 लोग अंदर थे. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों ने गुरुद्वारे के बाहर विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट किया था, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. 

प्रधानमंत्री मोदी ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "बर्बर" आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि वह भक्तों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे थे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "काबुल में करता परवन गुरुद्वारे के खिलाफ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं. मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं, और भक्तों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं." विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार घटना के बाद स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. इसके बाद आज सरकार ने इन सिखों को ई-वीजा देने का फैसला किया है.

क्या है ई-वीजा?
2014 में भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन की शुरुआत की, जिसके तहत ये पहली बार 40 देशों के लिए उपलब्ध हुआ. फिर 2015 में ई-वीजा योजना का विस्तार हुआ और अब इसे 169 देशों के नागरिकों के लिए लागू किया गया है. भारत का ई-वीजा पर्यटन, मित्रों, परिवार से मिलने, चिकित्सा उपचार और बिजनेस ट्रैवलिंग के लिए जारी किया जाता है. फिर 2017 में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन से बदलकर इसका नाम ई-वीजा रखा गया, और इसे तीन कैटेगरी में बांट दिया गया. भारत के लिए पर्यटक, व्यवसाय और मेडिकल ई-वीजा है. इसकी खास बात ये है कि यात्री की पर्सनल डिटेल और पासपोर्ट की जानकारी के साथ एक ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करने के बाद भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वीजा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

क्या है ई-वीजा की वैधता?
ई-वीजा की वैधता उसके प्रकार पर निर्भर करती है, जो यात्री भारत आने के लिए लेता है. ई-पर्यटक यूएसए, यूके, कनाडा और जापान को छोड़कर 90 दिनों तक लगातार रहने की अनुमति देता है. इन चार देशों के नागरिकों के लगातार 180 तक रहने की अनुमति दी जाती है. वहीं ई-मेडिकल पेशेंट वीजा की वैधता 60 दिनों की है. पर्यटक वीजा और बिजनेस वीजा की वैधता 1 साल तक है.