scorecardresearch

Israel Hamas War: गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय युद्ध में मारे गए लोगों और घायलों का डेटा कैसे इकट्ठा करता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि फिलिस्तीनी सच बता रहे हैं कि कितने लोग मारे गए हैं. मुझे यकीन है कि निर्दोष लोग मारे गए हैं और ये युद्ध छेड़ने की कीमत है. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गाजा पर इजराइली बमबारी में 2,913 बच्चों सहित 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Israel Hamas War Israel Hamas War

इजराइल और हमास के बीच 21 दिन बाद भी जंग जारी है. इजराइली सेना ने गुरुवार रात हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है. हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था. जवाब में इजराइली सैनिकों ने पूरे गाजा पर कब्जा कर लिया है और अब मिसाइल और टैंकों से हमास पर हमला कर रहे हैं. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से हर दिन हमले में घायल हुए और मारे गए लोगों की लिस्ट जारी होती है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पर इजराइली हमले के दौरान मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. क्योंकि गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री पर हमास का कंट्रोल है.

बाइडन ने उठाया गाजा के आंकड़ों पर सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि फिलिस्तीनी सच बता रहे हैं कि कितने लोग मारे गए हैं. मुझे यकीन है कि निर्दोष लोग मारे गए हैं और ये युद्ध छेड़ने की कीमत है. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गाजा पर इजराइली बमबारी में 2,913 बच्चों सहित 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं 21 दिनों में हमास ने लगभग 1,400 इजराइलियों को मारा है और 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया है. मंत्रालय ने इजराइली बमबारी में मारे गए हर एक फिलिस्तीनी का नाम और पहचान संख्या की एक लिस्ट भी जारी की है.

सामने आ रहे वीडियो हैं सबूत

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के निदेशक ने बाइडन से अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा, "पत्रकारों ने बड़ी संख्या में घायलों की पुष्टि की है और गाजा से हर दिन आने वाले अनगिनत वीडियो में फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों की डेडबॉडी इस बात का सबूत है कि इजराइल ने कितने हजार लोगों को मौत के घाट उतारा है. बाइडन ये वीडियो देखने चाहिए और खुद से पूछना चाहिए कि क्या मारे गए बच्चों को घरों से बाहर निकाला जाना मनगढ़ंत कहानी है.

हमास के कंट्रोल में है गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री

गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय हमास द्वारा चलाया जाता है. हमास के पास घायलों की संख्या अपने हिसाब से बढ़ाने के लिए अपना प्रोपेगेंडा है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि लोग मारे जा रहे हैं लेकिन इनकी संख्या क्या है इसे लेकर संदेह है. इधर गाजा का आरोप है कि इजराइल गाजा पर किए हमलों के रिजल्ट को कम दिखाना चाहता है.

आंकड़ों की जांच हो चुकी है

ह्यूमन राइट्स वॉच के इजराइल और फिलिस्तीन निदेशक उमर शाकिर ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि मृतकों और घायलों की संख्या में हेरफेर किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हम तीन दशकों से गाजा पट्टी में मानवाधिकारों के हनन की निगरानी कर रहे हैं. हमने आम तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय से आने वाले आंकड़ों को विश्वसनीय पाया है. जब हमने विशेष हमलों के बारे में अपनी स्वतंत्र जांच की तो उनके और हमारे आंकड़ों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला. उनकी संख्या आम तौर पर वही है जो हम हाल के दिनों में ज़मीनी स्तर पर देख रहे हैं.''

कैसे निकाले जाते हैं घायलों और मृतकों के आंकड़े

आंकड़ों की जांच के लिए सैटेलाइट इमेज में इमारतों की संख्या, वहां से निकलने वाले लोगों की संख्या को मिलाकर देखा जाता है. मंत्रालय ने दावा किया कि इजराइली एयर स्ट्राइक में कम से कम 500 मौतें हुईं. बाद में मरने वालों की संख्या कम करके 100 से 300 कर दी गई. किसी हमले के तुरंत बाद मरने वालों की संख्या के अनुमान को रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के आधार पर आंका जाता है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के घायलों के आंकड़े शुरुआत से ही विश्वसनीय रहे हैं. क्योंकि मरने वालोंके नाम बहुत ध्यान से दस्तावेजों में चढ़ाए गए हैं और इन मौतों के बारे में वहां के लोगों को अच्छे से पता है. क्योंकि गाजा घनी आबादी वाला छोटा इलाका है. आम तौर पर इस डेटा को इस तरह से लिस्ट किया जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति की विस्तृत जानकारी एक ही जगह मिल सके.