scorecardresearch

Israel ने Mosque से लगने वाली आजानों पर लगाया प्रतिबंध.. आजान लगी तो भरनी पड़ेगी पेनल्टी और Loudspeaker होगा जब्त

इजराइल में अब नहीं होगी आजान. मंत्री के निर्देश के बाद फैसले की हुई कड़ी निंदा. मंत्री ने आजान को बताया गैरजरूरी.

gujarat high court petition loudspeaker azaan mosque gujarat high court petition loudspeaker azaan mosque

एक विवादस्पद कदम उठाते हुए इजराइल ने मस्जिदों में होने वाली आजानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामर बेन ग्विर ने पुलिस से मांग की है कि आजान देना इजराइल में बंद किया जाए.

ग्विर का कहना है कि मुस्लिम समुदाय यहूदी समुदाय को परेशान करता है. इस कारण से यह कदम उठाना जरूरी हो गया है. साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आजान दिए जाने पर लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया जाए. इसके अलावा फाइन भी लगाया जाए.

चैनल 12 के बात करते हुए ग्विर ने कहा है कि इस तरह से जोर से आवाज निकालना गैरजरूरी है. ग्विर के फैसले पर कई इस्लामी मुल्कों की प्रतिक्रिया आई है. ग्विर ने कई इस्लामी मुल्कों का हवाला देते हुए बताया कि किस कदर लाउडस्पीकर को लेकर कानून बना दिए गए हैं. ग्विर ने कहा कि इजराइल में जोर से लाउडस्पीकर पर आवाज देने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, लेकिन अब इसको रोकना पड़ेगा. 

हालांकि, कुछ इस्लामी देशों ने इजरायल के मंत्री के इस निर्णय पर आपत्ति जताई है. यूनाइटेड अरब लिस्ट के एक नेता ने इजरायल के इस फैसले की निंदा की है. साथ ही आरोप लगाया कि यह फैसला मस्जिदों को निशाना बनाने की ओर एक कदम है. मानवाधिकार के कुछ संगठनों ने भी इस फैसले की निंदा की और इसे समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव बताया.