scorecardresearch

30 साल से फरार चल रहा था, अस्पताल से पकड़ा गया... जानिए इटली के मोस्ट वांटेड माफिया Matteo Messina Denaro की कहानी

Italy Mafia Arrested: इटली के सबसे बड़े माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Matteo Messina Denaro 30 सालों से फरार चल रहा था. इस दौरान उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था. डेनारो की गिरफ्तारी के बाद पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने खुशी जताई है.

इटली का मोस्ट वांटेड माफिया Matteo Messina Denaro गिरफ्तार इटली का मोस्ट वांटेड माफिया Matteo Messina Denaro गिरफ्तार
हाइलाइट्स
  • इटली का मोस्ट वांटेड माटेओ मेस्सिना डेनारो गिरफ्तार

  • 30 सालों से फरार चल रहा था डेनारो

इटली की पुसिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले 30 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड माफिया माटेओ मेस्सिना डेनारो को पुलिस ने पकड़ लिया है. 60 साल के माफिया डेनारो को सिसिली की राजधानी पलेर्मो के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. डेनारो कैंसर से पीड़ित है और अस्पताल में उसका इलाज करा रहा था. इस खूंखार माफिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में 100 पुलिसवाले शामिल थे. साल 2002 में कई हत्याकांड में उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी. हालांकि डेनारो साल 1993 से ही फरार है और छिपकर अपने कारनामों को अंजाम देता रहा है.

गिरप्तारी पर पीएम ने जताई खुशी-
डेनारो कितना खूंखार था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी गिरफ्तारी पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि डेनारो का पकड़ा जाना इटली की सबसे बड़ी जीत है. इससे साबित होता है कि इटली किसी भी माफिया से हार नहीं मानेगा और हर कानून तोड़ने वाले व्यक्ति को कोर्ट में पेश करेगा.

डेनारो की गुनाहों की लिस्ट-
साल 1992 में एंटी-माफिया प्रासीक्यूटर्स गिनोवन्नी फाल्कोन और पाओलो बोरसेलिनो की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में माटेओ मेस्सिना डेनारो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा डेनारो ने साल 1993 में मिलान, फ्लोरेंस और रोम में बम धमाका कराया था. जिसमें 10 से लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं, डेनारो ने एक सरकारी गवाह के 11 साल के बेटे की यातना देकर हत्या की थी.

कोसा नोस्ट्रा सिंडिकेट के लिए काम करता था-
कोसा नोस्ट्रा एक संगठित क्राइम सिंडिकेट है. जो अपनी क्रूरता, बर्बरता और बदले की भावना के लिए कुख्यात है. साल 1980 में कोसा नोस्ट्रा गिरोह ने इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला के भाई की हत्या की थी.
डेनारो इस संगठन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग-ट्रैफिकिंग, रैकेटियरिंग का भी काम करता था. वो कोरलियॉन कबीले के मुखिया टोटो रीना का करीबी है, जिसे 23 साल तक फरार होने के बाद साल 1993 में गिरफ्तार किया गया था.
माना जाता है कि डेनारो कोसा नोस्ट्रा गिरोह का वो आखिरी सदस्य है, जिसके पास कई अहम जानकारियां हैं. कई हाई-प्रोफाइल क्राइम में शामिल लोगों के नाम भी वो जानता है. आपको बता दें कि साल 1993 से मेसिना डेनारो फरार था. लेकिन अब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.

दशकों से डेनारो के पीछे थी पुलिस-
दशकों से पुलिस मेसिना डेनारो को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी.  कई बार पुलिस उसके करीब पहुंच जाती थी, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पाती थी. साल 2013 में पुलिस ने डेनारो की बहन पैट्रीजिया और कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके कई कारोबार को सीज कर दिया और उसके अलग-थलग कर दिया था. लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई थी. डेनारो की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि साउथ इटली में माफिया का सफाया किया जा सकता है.

डेनारो की पहचान मुश्किल थी-
मेसिना डेनारो की पहचान को लेकर पुलिस के पास बड़ा संकट था. उसकी कुछ पुरानी तस्वीरें ही पुलिस के पास मौजूद थी. साल 2021 तक उसके आवाज की रिकॉर्डिंग तक जारी नहीं की गई थी. सितंबर 2021 में पुलिस ने डेनारो समझकर एक दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: