
जंगलों से बस्तियों की ओर... आग और पहियों से कारखानों और गाड़ियों की ओर बढ़ती सभ्यता... अब रोबोट युग की ओर से तेजी से बढ़ रही है. इस कड़ी में जल्द जुड़ने वाला है रोबोट सिटी का नाम. जापान (Japan) में रोबोट सिटी (Robat City) का पहला चरण पूरा होने वाला है.
दिया गया है यह नाम
जापान में बन रहे रोबोट सिटी का नाम वोवन सिटी (Woven City) रखा गया है. इसे जापान के माउंट फूजी से कुछ ही मील की दूरी पर बनाया जा रहा है. टोयोटा कंपनी ने साल 2021 में इस शहर को बनाने का काम शुरू किया था. इसमें 10 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9 खरब रुपए की लागत आएगी. कंपनी का कहना है कि ये पूरा शहर एक जीवित प्रयोगशाला (Living Laboratory) होगी, जो मानव जीवन में तकनीक के फायदे और जोखिम दोनों की परतों को खोलने में मददगार साबित होगा.
सारी व्यवस्था तकनीक की मदद से होंगी पूरी
टोयोटा ने लास वेगास में CES टेक शो में यह घोषणा की है कि वोवन सिटी में साल 2025 के अंत में 100 लोगों को रहने के लिए भेजा जाएगा. इन लोगों की मदद से इस शहर को समझा जा सकेगा. यह खूबसूरत शहर मानव श्रम पर नहीं बल्कि मशीनी विवेक पर चलेगा.
यहां ऑटोमैटिक गाड़ियों से लेकर रहन-सहन की सारी व्यवस्था तकनीक की मदद से पूरी होंगी. जो कारें अपने आप चलेंगी, इन्हें कंपनी ने टोयोटा ई-पैलेट नाम दिया है. इस शहर की सड़कों को तीन भागों में बांटा गया है. सड़क के एक हिस्से में लोग पैदल चलेंगे, दूसरे में नॉर्मल स्पीड वाले वाहन चलेंगे और और सड़क के तीसरे हिस्से में तेज स्पीड से चलने वाली गाड़ियां चल सकेंगी.
रोजमर्रा का काम AI और रोबोट के जरिए
टोयोटा के चेयरमैन अकियो टोयोडा ने बताया कि वोवन सिटी सिर्फ रहने, काम करने और खेलने की जगह से कहीं अधिक है. यह एक ऐसी जगह है, जहां लोग सभी तरह के नए उत्पादों और विचारों का आविष्कार और विकास कर सकते हैं. वोवन सिटी लोग स्मार्ट होम्स में रहेंगे.
इस शहर को इको-फ्रेंडली बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. सभी घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. घर के अंदर ही लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए AI तकनीक होगी. हर रोजमर्रा का काम AI और रोबोट के जरिए किया जाएगा. वोवन सिटी को बनाते समय यह खास ख्याल रखा गया है इस शहर में रहने वाले लोगों को किसी बात को लेकर कोई तनाव महसूस न हो.