
पिछले कुछ सालों में ऑफिस कल्चर्स में काफी बदलाव आया है. कोरोना के दौरान वर्क फ्रॉम होम नॉर्मल हो गया. इसके अलावा, ऑफिस कल्चर में और भी कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों के अनुकूल वातावरण बनाने पर फोकस कर रही हैं. जैसे कई कॉर्पोरेट ऑफिस में कॉफी-चाय के साथ स्नैक्स वगैरा भी होते हैं. कहीं-कहीं कर्मचारियों के लिए ब्रेक में नैप लेने की सुविधा होती है.
हालांकि, जापान की एक कंपनी ने अपने वर्क कल्चर में कुछ ऐसा शामिल किया है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. जी हां, जापान की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए ऑफिस में एल्कोहल और 'हैंगओवर लीव्स' ऑफर कर रही है. और कंपनी के ऐसा करने के पीछे का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
कर्मचारियों के लिए फ्री एल्कोहल
जापान के ओसाका में एक छोटी टेक कंपनी ने जॉब्स के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि, उनके पास बड़ी कंपनियों जितना बजट नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए एक खास सिस्टम शुरू किया है. कंपनी में कर्मचारियों को काम के दौरान एल्कोहल ऑफर करने की बात कही गई है और वह भी फ्री. यह काम किया है 'ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड' नाम की कंपनी ने, जहां का बॉस खुद कर्मचारियों के साथ ड्रिंक करता है और अपनी कंपनी में नए कर्मचारियों को भी ड्रिंक ऑफर करता है.
मिलेगा हैंगओवर ब्रेक भी
अगर शराब पीने के बाद कर्मचारियों को हैंगओवर हो जाए तो उन्हें अपना दिमाग शांत करने के लिए काम के दौरान 2-3 घंटे की छुट्टी मिल जाती है. कंपनी के सीईओ का कहना है कि वे अपने कर्मचारियों को ज्यादा वेतन नहीं दे सकते, इसलिए वे एक अलग वर्क कल्चर देना चाहते हैं. इस तरह वे कर्मचारियों को कुछ ऐसा ऑफर कर रहे हैं जो उन्हें पैसों से भी ज्यादा पसंद है. इस कंपनी की शुरुआती सैलरी 222,000 येन यानी 1.27 लाख रुपये से ज्यादा है, जबकि 20 घंटे के ओवरटाइम के लिए भी पैसा दिया जाता है.