scorecardresearch

Yuzuki Nakashima: सुबह पांच बजे जगना, यूनिवर्सिटी जाने के लिए प्लेन से रोजाना चार घंटे का सफ़र... जापानी सिंगर ने ऐसे किया पढ़ाई के साथ सिंगिंग करियर को बैलेंस

युज़ुकी हर दिन सुबह 5 बजे उठती और टोक्यो से फुकुओका यूनिवर्सिटी जाने के लिए 4 घंटे का सफर करती हैं.

Yuzuki Nakashima (Photo: Instagram/@yuzwuki) Yuzuki Nakashima (Photo: Instagram/@yuzwuki)

युज़ुकी नाकाशिमा, 22 साल की पॉप सिंगर और मशहूर जापानी गर्ल ग्रुप Sakurazaka46 की सदस्य हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई और करियर को साथ में संभाल कर लोगों का दिल जीत लिया है. South China Morning Post के मुताबिक, युज़ुकी हर दिन सुबह 5 बजे उठती और टोक्यो से फुकुओका यूनिवर्सिटी जाने के लिए 4 घंटे का सफर करती हैं. उन्होंने इस बारे में यूट्यूब पर अपना एक व्लॉग शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि उनकी यूनिवर्सिटी टोक्यो से 1,000 किलोमीटर दूर फुकुओका में है. फिर भी, वह हर दिन फ्लाइट से पढ़ाई के लिए जाती हैं. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ना उनका बचपन से सपना था.

क्या है उनका रूटीन 
उनका दिन सुबह 5 बजे शुरू होता है, फिर वह 6 बजे हानेडा एयरपोर्ट के लिए निकलतीं और फ्लाइट से सुबह 9:30 बजे किटाक्यूशू पहुंचती हैं. वहां से टैक्सी या बस लेकर यूनिवर्सिटी जाती हैं. सफर के समय का उपयोग वह पढ़ाई और होमवर्क करने में करती हैं. एक तरफ का सफर 2 घंटे से ज़्यादा का है और रोज़ का खर्च $105 (लगभग ₹9000) आता है. आने-जाने में ये खर्च करीब ₹18,000 हो जाता है. 

वह यूनिवर्सिटी में अकेले पढ़ाई करती हैं और उनके दोस्त उन्हें एक आम छात्र की तरह ही मानते हैं. क्लास के बाद वह फिर टोक्यो लौटतीं, जहां उन्हें शाम को परफॉर्मेंस की ट्रेनिंग करनी होती है.

चार साल तक की मेहनत 
युज़ुकी चार साल तक इसी रूटीन को फॉलो कर रही हैं. हालांकि, अब उनकी डिग्री लगभग पूरी हो गई है. पहले उन्होंने सिंगिंग का सपना पूरा करने के लिए पार्ट-टाइम जॉब भी की थी. उन्होंने अपनी स्टूडेट लाइफ की बातें ग्रेजुएशन के बाद ही साझा कीं क्योंकि वो इसे ज़िंदगी की  एक अहम उपलब्धि मानती हैं. अब वह स्टेज परफॉर्मेंस पर पूरा ध्यान देना चाहती हैं.

उन्होंने कहा, "अगर आपका कोई सपना है, तो चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो, हिम्मत से उसे पूरा करने की कोशिश करो. अपने सपने को पाने की हर एक कोशिश आपकी ज़िंदगी की सबसे कीमती याद बन जाएगी."

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
उनकी कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत प्रभावित किया है. फैंस ने उनकी मेहनत और जज्बे की तारीफ की है. कई लोगों ने उन्हें "सुपरवुमन" कहा जो पढ़ाई, टीवी शो और लाइव परफॉर्मेंस को एक साथ संभालती हैं. एक छात्र ने लिखा. "मुझे नहीं पता था कि हमारी यूनिवर्सिटी में कोई इतना मेहनती भी है. जॉब ढूंढना आजकल बहुत मुश्किल हो गया है, लेकिन युज़ुकी ने मुझे हार न मानने की प्रेरणा दी है."