ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव हो रहा है. जिसमें 5 राउंड की वोटिंग के बाद सिर्फ दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस रह गए हैं. अभी तक ऋषि सुनक हर राउंड की वोटिंग में आगे रहे हैं. 5वें दौर में उन्हें 137 वोट मिले हैं, जबकि लिज ट्रस को 113 वोट मिले. हालांकि अब आखिरी राउंड का फैसला कार्यकर्ताओं के हाथ में है.
कार्यकर्ताओं के हाथ में आखिरी फैसला
कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद भले ही आखिरी 2 उम्मीदवार रहने तक वोटिंग में हिस्सा लेते हों, लेकिन पार्टी नेता के नाम पर आखिरी मुहर पार्टी के कार्यकर्ताओं की ही लगती है. अब आखिरी राउंड की वोटिंग के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस दोनों ही प्रचार में जुट गए हैं, और कार्यकर्ताओं से वोट की अपील कर रहे हैं. पार्टी के लगभग 1.6 लाख वोटर पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे और ऋषि सुनक और लिज ट्रस में किसी एक को अपना नेता चुनेंगे.
कंजर्वेटिव पार्टी में क्या है कैंडिडेट चुनने का तरीका?
कंजर्वेटिव पार्टी का वही मेंबर पीएम कैंडिडेट बनने की होड़ में उतर सकता है जिसे कम से कम 20 मेंबर नॉमिनेट करें. फिर नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के बीच में चुनाव होता है. ये वाली वोटिंग की प्रक्रिया दो चरणों में हैं. पहले चरण में वोटिंग पार्टी के सांसद करते हैं, जबकि दूसरी चरण की वोटिंग में सभी रजिस्टर्ड कार्यकर्ता वोट करते हैं. अब पहले चरण में जिस कैंडिडेट को सबसे कम वोट मिलते हैं, वो रेस से बाहर हो जाता है. इस तरह आखिरी 2 कैंडिडेट बनने तक वोटिंग का दौर चलता है. इसके बाद दो उम्मीदवारों के बीच फैसला होगा. जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता वोट देंगे. कंजर्वेटिव पार्टी में इस वक्त करीब 2 लाख सदस्य हैं. यही लोग तय करेंगे की ऋषि सुनक और लिज ट्रस में से कौन प्रधानमंत्री बनेगा.
कंजर्वेटिव पार्टी में पहले जो नियम थे, उसमें लीडरशिप तय करने के लिए केवल सांसद वोट देते थे, लेकिन 1998 में नियम को बदला गया और सभी रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण में वोटिंग का अधिकार दिया गया. यहां पर भारत की तरह पार्टी का उम्मीदवार चुनने के लिए कोई बैठक नहीं होती है. अभी कंजर्वेटिव पार्टी के 358 सांसदों ने पांच राउंड की वोटिंग में मामला दो उम्मीदवारों तक पहुंचा दिया है, अब इसके आगे का फैसला सभी कार्यकर्ताओं के वोट से होगा. अगस्त में कार्यकर्ताओं के पास बैलट पेपर भेजे जाएंगे. जिसे वो डाक से वापस भेजेंगे. फिर वोट गिने जाएंगे, और 5 सितंबर तो नतीजा आएगा.
आखिरी दौर में पीछे हो सकते हैं ऋषि सुनक
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन का अगला पीएम बनने के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस में सीधा मुकाबला है. अब 1.6 लाख कार्यकर्ता पोस्टल बैलेट के जरिए वोट करेंगे. लेकिन कई सर्वे ऐसे आ रहे हैं, जिनके मुताबिक ऋषि सुनक पीछे होते नजर आ रहे हैं. हाल में हुए सर्वे YouGov ने पार्टी के 730 सदस्यों पर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 62% लोगों ने लिज ट्रस को वोट किया है और 38% लोगों ने ऋषि सुनक को वोट किया है. हालांकि इस सर्वे से कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं है क्योंकि आखिर में फैसला 1.6 लाख कार्यकर्ताओं को लेना है. ऋषि सुनक के लिज ट्रेस से पिछड़ने की एक और वजह ये भी हो सकती है कि लिज ट्रस ब्रिटेन की नागरिक हैं, इस कारण उन्हें कार्यकर्ताओं का ज्यादा समर्थन मिल सकता है.