इजराइल में एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बन रही है. वो पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. पीएम मोदी ने नेतन्याहू को उनकी जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है. मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने भी उसी गर्मजोशी से जवाब दिया है. उन्होंने कहा धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इजराइल और भारत के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं.
समान विचारधारा के हैं मोदी और नेतन्याहू
नेतन्याहू का ये ट्वीट मोदी और उनकी गहरी दोस्ती को एक बार फिर पुख्ता करता है. उनके याराने की तस्वीरें ताजा करता है. दरअसल, हाल में ही दिवंगत हुए पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ही ऐसे राजनेता हैं. जिनकी पीएम नरेंद्र मोदी से दोस्ती की चर्चा पूरी दुनिया करती है. जैसे भारत में नरेंद्र मोदी निर्विवादित रूप से सबसे शक्तिशाली नेता हैं ठीक वैसे ही इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की तूती बोलती है. पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच दोस्ती की खास वजह ये है कि दोनों ही एक समान विचारधारा के हैं. जैसे पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी दक्षिणपंथी पार्टी कही जाती है ठीक उसी तरह नेतन्याहू खुद को दक्षिणपंथी बताते हैं.
पीएम मोदी इजरायल तो नेतन्याहू भारत में चर्चित
इन दोनों की दोस्ती में एक खास बात ये भी है कि जैसे नेतन्याहू भारत में खासे चर्चित हैं वैसे ही नरेंद्र मोदी भी इजरायल में बेहद लोकप्रिय हैं. इस बारे में न सिर्फ नेतन्याहू बल्कि पिछले चुनाव में उनकी जगह इजरायल के पीएम बने नेफ्ताली बेनेट भी ये पुष्टि कर चुके हैं. पीएम मोदी जब पहली बार नेफ्ताली बेनेट से मिले तो उन्होंने कहा भी था कि पीएम मोदी आप इजराइल में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. आइए और मेरी पार्टी ज्वॉइन कीजिए. बेनेट की इस बात पर पीएम मोदी ठहाके मारकर हंसने लगे. अब जब एक बार फिर से नेतन्याहू इजरायल के पीएम बने हैं तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे दोनों देशों के संबंधों में और निकटता बढ़ेगी.
पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू का किया था प्रचार
मोदी जब 2019 में दूसरी बार पीएम बने थे तो नेतन्याहू ही वो पहले अंतरराष्ट्रीय नेता थे जिन्होंने उन्हे शुभकामना भेजी थी. कुछ समय बाद जब इजरायल में चुनाव हुआ तो पीएम मोदी नेतन्याहू के चुनावी अभियान में भी शामिल हुए. इससे पहले 2017 में जब मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने, तो नेतन्याहू खुद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर थे। एक भव्य आधिकारिक स्वागत के बाद, पीएम नेतन्याहू ने उन्हें गले लगाया, और हिंदी में कहा- आपका स्वागत है मेरे दोस्त
फ्रेंडशिप डे पर नेतन्याहू ने ट्वीट पर लगाया था बॉलीवुड सॉन्ग
मोदी नेतन्याहू की दोस्ती का चरम तो तब देखने को मिला जब 2019 में फ्रेंडशिप डे पर इजरायल की ओर से मोदी की दोस्ती को कुछ इस तरह याद किया गया है. इजरायल के दूतावास के ट्विटर हैंडल से मोदी के लिए बॉलीवुड फिल्म के एक गाने को ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में दोस्ती के उस नगमे को मोदी को समर्पित किया गया है. जिसे दोस्ती का सुपरहिट गाना माना जाता है. इसमें कोई शक नहीं कि मोदी यारों के यार हैं और दोस्ती निभाने के लिए जाने जाते हैं. दोस्ती के मामले में मोदी ग्लोबल यार बन चुके हैं. दुनिया के दमदार देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के मुरीद हैं. इसी कड़ी में बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं.
कुल मिलाकर नेतन्याहू की जीत भारत के लिए वाकई गुड न्यूज है. क्योंकि नेतन्याहू और पीएम मोदी की गहरी दोस्ती है. रक्षा के क्षेत्र में इजरायल भारत का अहम पार्टनर है. जाहिर है इजरायल और भारत के बीच संबंधों की सीमा अनंत है और संभावनाएं अपार.