स्पेन का वेलेंसिया इलाका बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है. अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन के राजा किंग फेलिप और अपनी पत्नी क्वीन लेटिजिया के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. इस दौरान लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने राजा पर कीचड़ फेंका. लोगों ने 'हत्यारे' और 'शर्म करो' के नारे लगाए. उस दौरान राजा के साथ प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद थे. 56 साल के राजा फेलिप VI स्पेन के राजा हैं और देश के संवैधानिक प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ हैं. चलिए आपको स्पेन के राजा के बारे में बताते हैं.
किंग फेलिप ने कानून की पढ़ाई की-
किंग फेलिप का जन्म 30 जनवरी 1968 को स्पेन के नुएस्ट्रा सेनोरा डे लोरेटो क्लिनिक में हुआ था. उनके पिता का नाम किंग जुआन कार्लोस I और उनकी मां का नाम क्वीन सोफिया था. फेलिप 3 भाई-बहन हैं. फेलिप की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सांता मारिया डे लॉस रोजलेस में हुई. इसके बाद उन्होंने कनाडा के ओंटारियो में लेकफील्ड कॉलेज स्कूल से हाई स्कूल की डिग्री हासिल की. उन्होंने ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैड्रिड से कानून की पढ़ाई की.
ओलंपिक खिलाड़ी रहे हैं फेलिप IV-
स्पेन के राजा फेलिप VI इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने ओलंपिक में स्पेन का प्रतिनिधित्व किया है. साल 1992 में फेलिप बार्सिलोना में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्पेन की नौकायन टीम का हिस्सा रहे. वो सोलिंग स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे. इस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक चुने गए. किंग फेलिप VI शाही परिवार के पहले सदस्य नहीं थे, जिन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया था. उससे पहले उनकी बड़ी बहन इ्न्फेंटा क्रिस्टीना ने साल 1988 के सियोल खेलों में नौकायन टीम का हिस्सा थी.
किंग फेलिप ने की सेना की ट्रेनिंग-
किंग फेलिप संवैधानिक तौर पर स्पेन के सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ हैं. उन्होंने शाही परिवार के बाकी सदस्यों की तरह सेना की ट्रेनिंग भी ली है. राजा फेलिप को अगस्त 1985 में एक रॉयल डिक्री ने जारागोजा में जनरल मिलिट्री अकादमी में अफसर नामित किया. फेलिप ने सितंबर 1985 से जुलाई 1988 तक जारागोजा में जनरल मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग ली.
TV पत्रकार से किंग ने की शादी-
किंग फेलिप की पत्नी का नाम लेटिजिया ऑर्टिज रोकासोलानो है. उनकी शादी साल 2004 में मैड्रिड के अल्मुडेना कैथेड्रल में हुई थी. इस शादी में 1600 मेहमानों मौजूद रहे. उस समय फेलिप VI राजकुमार थे और किंग जुआन कार्लोस के उत्तराधिकारी थे.
लेटिजिया की जन्म 15 सितंबर 1972 को स्पेन के ओविएडो में हुआ था. उनके पिता भी एक फेमस पत्रकार थे. जबकि उनकी मां एक नर्स थी. लेटिजिया एक टीवी पत्रकार हैं. उन्होंने कई टीवी चैनलों में न्यूज एंकर के तौर पर काम किया है. शादी के 10 साल बाद किंग फेलिप स्पेन के राजा बने. लेटिजिया कई धर्मार्थ संस्थाओं से जुड़ी हुई है. इस कपल की दो बेटियां हैं. उनका नाम लियोनोर और सोफिया है.
फेलिप VI को दुनिया का सबसे डैशिंग किंग माना जाता है. फेलिप आधुनिक सोच के हैं. उन्होंने LGBT समुदाय को मान्यता देने वाले पहले किंग हैं. फेलिप ने प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया, ताकि लोगों को क्रूस या बाइबिल के बिना पद की शपथ ले सकें. फेलिप अक्सर शाही कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं.
ये भी पढ़ें: