scorecardresearch

बलूचिस्तान के उस लड़ाके संगठन की कहानी जानिए, जिसने 100 पाक सैनिकों को मार डाला

साल 2021 में ये अब तक कम से 12 हमले कर चुकी है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी केवल बलूचिस्तान में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय है. इस संगठन में करीब 6000 लड़ाके हैं.

 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी
हाइलाइट्स
  • यह पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में वजूद में आया था

  • इस संगठन में करीब 6000 लड़ाके हैं

बुधवार रात एक संगठन ने पाकिस्तान की सेना के दो हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया, जिसमें  पाकिस्तान के 100 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किया है. सूत्रों के मुताबिक, बीएलए के करीब 200 लड़ाकों ने फ्रंटियर कोर के 2 हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. इस हमले मेफ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर को मार गिराया गया. 

कहां हुआ हमला?

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दो हमले किए.  इनमें से एक हमला पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में ईरान के बॉर्डर से करीब पंजगुर में किया गया. वहीं दूसरा, अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर से करीब नुश्की इलाके में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर हेडक्वार्टर पर किया गया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के कई अफसरों को बंधक भी बना लिया गया. 

बता दें, बलूच लिबरेशन आर्मी ने रात में ही प्रेस रिलीज जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने दावा किया है कि पंजगुर और नोश्की में बलूच फिदायीन हमलावरों ने ही हमला किया है. उन्होंने पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर भी कब्जे में ले लिया.

कौन है ये संगठन?

दरअसल, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान का एक उग्रवादी संगठन है. यह पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में वजूद में आया था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का गठन साल 2000 में हुआ था. ये चाहते हैं कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान करवाया जाये. पाकिस्तान सहित कई देश इसे आतंकी संगठन मानते हैं.

BLA कर चुका कई हमले 

पिछले कुछ सालों में बीएलए ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले किए हैं. संगठन की शुरुआत में इसने पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के पहले शासन में पाकिस्तान की हुकूमत के खिलाफ सशस्त्र बग़ावत शुरू की. हालांकि काफी बातचीत के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पृष्ठभूमि में चली गई.

पाकिस्तान के अन्य प्रदेशों में भी है सक्रिय 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में ये अब तक कम से 12 हमले कर चुकी है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी केवल बलूचिस्तान में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय है. इस संगठन में करीब 6000 लड़ाके हैं.

ये भी पढ़ें