scorecardresearch

भारतीय झालमुरी की London में धूम, Jhalmuri Express पर मिल रहा भारत का स्वाद.. जाने कौन है लंदन में इस टेस्ट को देने वाले

कोलकाता में पहली बार आकर देखी झालमुरी और हुए इतना प्रभावित कि लंदन में लगा दिया ठेठ झालमुरी एक्सप्रेस का ठेला.

Jhalmuri Express In London Jhalmuri Express In London

खाने की कोई बाउंड्री नहीं होती. जब किसी को कहीं का खाना पसंद आता है, तो वह एक बार को ज़रूर कोशिश करता है कि उस स्वाद का खुद बनाए. कई बार तो बनाने के चक्कर में कुछ नया ही बन जाता है.

खैर एक भारतीय होने के नाते कैसा लगेगा अगर गोलगोप्पे अमेरिका की सड़कों पर बिकते हुए दिखें. या फिर टिक्की का ठेला यूरोप की किसी गली में लगा हुआ दिखे. होगा ना खुद के भारतीय होने पर गर्व.

बस ऐसा ही गर्व एक ब्रिटिश शख्स करवा रहे हैं जो लंदन की सड़कों पर बिलकुल देसी अंदाज में झालमुरी बेच रहे. एक स्टील के बर्तन में चम्मच से समान डालते और बस एक लोकल झालमुरी वाले की तरह चम्मच से घुमा पर पेश कर देते हैं. लेकिन एक मिनट वो किसी प्लास्टिक कोन में नहीं बल्कि कागज के कोन में पेश करते हैं झालमुरी को.

सम्बंधित ख़बरें

वीडियो हुआ वायरल?
दरअसल सोशल मीडिया पर इनका वीडियो उस दौरान वायरल हुआ जब एक भारतीय ने इनको इनके अंदाज में देखा. दो पल को तो लगा ही नहीं कि वह विदेश में खड़े हैं. इनके वीडियो पर 106 लाख व्यू आ चुके हैं अब तक. अब वीडियो ही ऐसा है कि हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है वीडियो को देख. 

कौन है यह शख्स?
दरअसल इनका नाम डीनन है. यह जब अपनी ज़िंदगी में पहली बार कोलकाता आए थे. तो वे यहां झालमुरी बेचने वालों से काफी प्रभावित हुए थे. लेकिन इनका लगाव बढ़ जाएगा कि यह विदेश में 'झालमुरी एक्सप्रेस' शुरू कर देंगे यह किसी ने नहीं सोचा था. अब यह वहां के लोगों को भारत की झालमुरी का स्वाद चखा रहे हैं.