नासा (NASA)का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) क्रिसमस के दिन यानी आज लॉन्च हो गया है. यह टेलीस्कोप यूरोप के शक्तिशाली एरियन-5 रॉकेट(Ariane-5 rocket)के टॉप पर है, जो इसे पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर नियत कक्षा में ले जाएगा.
नासा (NASA)ने खुद इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन बताया है. टेलीस्कोप एक्सोप्लैनेट की एक वाइड वैरायटी के वायुमंडल की स्टडी करेगा. यह जीवन के निर्माण खंडों को खोजने की उम्मीद में पृथ्वी के समान वायुमंडल की खोज करेगा और मीथेन, पानी, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड और जटिल कार्बनिक मॉलिक्यूल की भी खोज करेगा. 10 अरब डॉलर (लगभग 75,330 करोड़ रुपये) का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अब तक का बनाया गया सबसे बड़ा टेलीस्कोप है.