scorecardresearch

आखिर क्यों पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया कोई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री...अब खतरे में इमरान खान की कुर्सी

इसे पाक‍िस्तान की अवाम की क‍िस्मत कहें या महज संयोज, कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया. जब से पाकिस्तान अलग मुल्क बना, तब से अब तक वहां 26 प्रधानमंत्री हुए हैं. इनमें से 7 को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया. 26 में से अगर इन 7 केयरटेकर प्रधानमंत्री को हम हटा भी दें तो कुल 19 प्रधानमंत्री बचते हैं जिनमें से किसी ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

List of Pakistani Prime Minister List of Pakistani Prime Minister
हाइलाइट्स
  • मुश्किल में प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी

  • यूसुफ रजा गिलानी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे

पाक‍िस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में हैं. पड़ोसी मुल्क में स‍ियासी उथल पुथल की वजह चाहे जो भी हो लेक‍िन एक बात तो तय है क‍ि पाक‍िस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाला कोई शख्स अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पता है. पाकिस्तान में अब तक 26 प्रधानमंत्री हुए हैं. इनमें से 7 को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया. 26 में से अगर इन 7 केयरटेकर प्रधानमंत्री को हम हटा भी दें तो कुल 19 प्रधानमंत्री बचते हैं जिनमें से किसी ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. अब वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए भी अपनी कुर्सी बचाना मुश्किल हो रहा है.

सरकार में जारी है सियासी घमासान
इस बीच पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. 25 या 28 मार्च को संसद में नो कॉन्फिडेंस मोशन यानी कि अविश्वास पत्र पर वोटिंग हो सकती है. कहा जा रहा है कि इमरान फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दें सकते हैं.

इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. वह तीन साल 216 दिन का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. इमरान पिछले 22 वर्षों से राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं. इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी बुशरा मेनका भी शामिल हुईं. 

सभी प्रधानमंत्रियों में एक चीज कॉमन

पिछले 75 साल में पाकिस्तान में केयरटेकर प्रधानमंत्री को छोड़ दें तो अब तक 19 प्रधानमंत्री हुए हैं. लियाकत अली खान से लेकर इमरान खान तक, इन सभी प्रधानमंत्रियों में एक चीज कॉमन है. इनमें से कोई भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. यहां तक की नवाज शरीफ 4 बार और बेनजीर भुट्टो 2 बार प्रधानमंत्री बनीं लेकिन ये दिग्गज भी एक बार में पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.  

1.लियाकत अली खान
15 अगस्त 1947 को लियाकत अली खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने. मुस्लिम लीग से आने वाले खान को गवर्नर जनरल ने पीएम नियुक्त किया था. साल 1951 में लियाकत अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

2. ख्वाजा नाजीमुद्दीन
ख्वाजा नाजीमुद्दीन भी मुस्लिम लीग से थे. लियाकत अली खान की हत्या के बाद नाजीमुद्दीन पाक के पीएम बने. नाजीमुद्दीन 17 अक्टूबर 1951 को पीएम बने थे. दो साल भी पूरे नहीं हुए थे जब गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद ने उन्हें पद से हटा दिया. ख्वाजा नाजीमुद्दीन 17 अप्रैल 1953 तक पद पर रहे.

3. मुहम्मद अली बोगरा
बोगरा को ख्वाजा नाजीमुद्दीन की जगह पीएम बनाया गया. तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद ने 1954 में सरकार को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद हुए चुनावों में हालांकि मुस्लिम लीग को शिकस्त मिली लेकिन गठबंधन की सरकार में मुहम्मद अली बोगरा को पीएम की कुर्सी सौंपी गई. 17 अप्रैल 1955 को बोगरा पीएम बने. इसके बाद बहुमत के अभाव में सरकार चल नहीं सकी और 4 महीने से भी कम वक्त में सरकार को बर्खास्त कर दिया गया.

4. चौधरी मौहम्मद अली
12 अगस्त 1955 से 12 सितंबर 1956 तक 1 साल 1 महीने के लिए प्रधानमंत्री रहे.

5. हुसैन शहीद सुहरावर्दी 
12 सितंबर 1956 से लेकर 17 अक्टूबर 1957 तक 1 साल 1 महीने के लिए पाक पीएम रहे.

6. इब्राहीम इस्मैल चुन्द्रिगर
 सुहरावर्दी के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति इस्कंदर मिर्जा ने चुंद्रीगर को इस पद के लिए चुना. 17 अक्टूबर 1957 को वह प्रधानमंत्री बने. वह दो महीने तक इस पद पर रहे. 16 दिसंबर 1957 को उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया.

7. फिरोज खान नून
 16 दिसंबर 1957 से 7 अक्टूबर 1958 तक कुल 9 महीने 21 दिन के लिए पाकिस्तान के पीएम रहे.

8. नूरुल अमीन
 7 दिसम्बर 1971 से लेकर 20 दिसम्बर 1971 तक कुल 13 दिन ही पाकिस्तान के पीएम रह पाए. इस तरह नूरुल सबसे कम समय तक के लिए प्रधानमंत्री रहे.

9. ज़ुल्फिकार अली भुट्टो
 14 अगस्त 1973 से लेकर 5 जुलाई 1977 के बीच 3 साल और 10 महीने पाक के पीएम रहे थे.

10. मुहम्मद खान जुनेजो
जुनेजो 24 मार्च 1985 को प्रधानमंत्री बने. वह देश के 10वें प्रधानमंत्री थे. नॉन पार्टी बेस्ड इलेक्शन में 1985 में वह पीएम बने. उनका चुनाव एक इंडिपेंडेंट टिकट पर हुआ लेकिन बाद में वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग से जुड़ गए. संविधान में आठवें संशोधन के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें हटा दिया.

11. बेनजीर भुट्टो
 2 दिसंबर 1988 को बेनजीर देश की प्रधानमंत्री बनीं. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता भुट्टो देश की पहली महिला थीं जिन्होंने 1982 में देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व किया. 6 साल बाद, वह इस मुस्लिम राष्ट्र की पहली प्रधानमंत्री बनीं. कराची में हिंसा से हालात बिगड़ गए. जिसके बाद राष्ट्रपति ने उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया. वह 6 अगस्त 1990 तक इस पद पर रहीं. 19 अक्टूबर 1993 को बेनजीर भुट्टो दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. 1995 में वह सैन्य तख्तापलट की कोशिश में बच गई. हालांकि राष्ट्रपति ने उनकी सरकार को 5 नवंबर 1996 को बर्खास्त कर दिया.

12. नवाज शरीफ
 नवाज शरीफ पाकिस्तान के 12वें प्रधानमंत्री थे. 6 नवंबर 1990 को वह देश के पीएम बने. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज की सरकार को राष्ट्रपति गुलाम इशक खान ने अप्रैल 1993 में डिजॉल्व कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से नवाज की सरकार को बहाल किया. 26 मई 1993 को नवाज फिर से देश के पीएम बने. राष्ट्रपति ने उन्हें आर्टिकल 58-2बी के तहत पद से हटा दिया था. अप्रैल 1993 में उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. नवाज का यह दूसरा कार्यकाल 2 महीने भी नहीं चल सका. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान में फरवरी 1997 के चुनावों में जबर्दस्त जीत के बाद नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बने. 17 फरवरी 1997 को उन्होंने कार्यभार संभाला. हालांकि 3 फरवरी 1997 को जनरल परवेज मुशर्रफ ने उन्हें सत्ता से हटाकर देश की सत्ता हथिया ली. इसके बाद मुशर्रफ ने पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया.

13. जफरुल्लाह खान जमाली
 जमाली 21 नवंबर 2002 को देश के पीएम बने. उन्होंने मुशर्रफ की विदेश और आर्थिक नीतियों को ही आगे बढ़ाया. वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और 26 जून 2004 को पद से इस्तीफा दे दिया.

14. शुजात हुसैन
 जमाली के इस्तीफे के बाद हुसैन प्रधानमंत्री चुने गए. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के नेता हुसैन 30 जून 2004 को प्रधानमंत्री के पद पर बैठे और 3 महीने से भी कम समय 20 अगस्त 2004 तक ही सत्ता पर कायम रहे.

15. शौकत अजीज
 20 अगस्त 2004 को शौकत अजीज ने पीएम की कुर्सी संभाली. संसदीय टर्म खत्म होने के बाद 16 नवंबर 2007 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. संसदीय टर्म पूरा होने के बाद इस्तीफा देने वाले वह पाकिस्तान के पहले पीएम बने.

16. यूसुफ रजा गिलानी
 25 मार्च को गिलानी देश के पीएम बने. वह सबसे लंबी अवधि तक पीएम रहने वाले एकमात्र नेता हैं. वह चार साल 86 दिन तक प्रधानमंत्री रहे. हालांकि कोर्ट की अवमानना के मामले में अप्रैल 2012 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.

17. राजा परवेज अशरफ
परवेज अशरफ ने 22 जून 2012 को पीएम की कुर्सी संभाली. वह एक साल से भी कम वक्त तक पद पर रहे. 25 मार्च 2013 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

18. शाहिद खाकन अब्बासी 
01 अगस्त 2017 से जुलाई 2018 तक पाक के पीएम रहे.