scorecardresearch

45 दिन पीएम की कुर्सी, हर साल एक करोड़ से ज्यादा की पेंशन उठाएंगी लिज ट्रस

ब्रिटेन (UK) की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (UK PM Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा (Resigns) दे दिया है. इसी के साथ लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली नेता बन गईं. उन्होंने कहा, मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उसे पूरा नहीं कर पाई.

Liz Truss Liz Truss
हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया.

  • ब्रिटेन में चुनाव को लेकर फैसला करने की शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. डाउनिंग स्ट्रीट में अपना बयान जारी कर ट्रस ने इस्तीफे की घोषणा कर दी. वे सिर्फ 45 दिनों के लिए ही इस पद पर रहीं. इसी के साथ लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली नेता बन गईं. लिज ट्रस ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि जिस जनादेश के लिए मुझे चुना गया था मैें उसे पूरा नहीं कर सकती. इस कारण इस्तीफा दे रही हूं. इससे पहले उन्होंने आर्थिक नीतियों पर यू टर्न के लिए भी माफी मांगी थी.

लिज ट्रस पाएंगी वार्षिक £115,000 भत्ता 

हालांकि सबसे कम समय तक पीएम रहने के बावजूद वह हर साल मोटी रकम बतौर अलाउंस ले पाएंगी. महज 45 दिन निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बिताने के बावजूद भी लिज ट्रस हर साल £115,000 (एक करोड़ 6 लाख 92 हजार 807) का Allowance लेने के योग्य हैं. ब्रिटेन का कानून पूर्व पीएम को अपने कर्मचारियों, आफिस और अन्य खर्चों पर हर साल  £115,000 तक का क्लेम करने की अनुमति देता है. हालांकि यह पैसा सिर्फ कार्यालयीन और पब्लिक ड्यूटीज के लिए ही मिलता है.

पूर्व पीएम जॉन मेजर ने की थी पेंशन की व्यवस्था

यूके की सरकार के अनुसार, पब्लिक ड्यूटी कॉस्ट अलाउंस (पीडीसीए) सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को वार्षिक भत्ता देता है. जिसे वे सार्वजनिक कर्तव्यों को पूरा करते हुए खर्च करते हैं. ये वार्षिक भत्ता यूके के पूर्व प्रधानमंत्रियों को दिया जाता है. लिज अपने इस्तीफे के साथ यूके की फॉरमर प्राइम मिनिस्टर बन गई हैं. उनका कार्यकाल बेशक छोटा रहा हो लेकिन बतौर पूर्व प्रधानमंत्री वह इस वार्षिक भत्ते का उपयोग कर सकती हैं. 1990 में मार्गरेट थैचर के इस्तीफे के बाद इस तरह के भत्ते की व्यवस्था की गई थी, जिसे तत्कालीन पीएम जॉन मेजर ने घोषित किया था.

कितने पावरफुल होते हैं ब्रिटिश प्रधानमंत्री

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सभी सरकारी नीतियों और निर्णयों के लिए जिम्मेदार होता है. चांसलर के साथ प्रधानमंत्री टैक्स और खर्च संबंधी नीतियों के प्रभारी होते हैं. वे ब्रिटेन की रक्षा और सुरक्षा के बारे में भी निर्णय ले सकते हैं. वे हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए मनोनीत सदस्यों की भी सिफारिश कर सकते हैं. ब्रिटेन में चुनाव को लेकर फैसला करने की शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं. वही, किंग याक्वीन से इसके लिए सिफारिश करता है. ब्रिटिश PM का वेतन 164,080 पाउंड ( करीब1 करोड़ 50 लाख रुपये) होता है.

ऋषि सुनक पर टिकीं निगाहें

सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के अंदर हुए चुनावों में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हराकर 6 सितंबर को लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. सत्ता में आते ही ट्रस ने कुछ ऐसे फैसले कर दिए, जिसकी वजह से लिज की पार्टी में उनके ही खिलाफ विरोध बढ़ गया. लिज की सरकार में वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने बिना सोचे समझे इनकम टैक्स में राहत दे दी. नए फैसलों के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में लिज ट्रस को टैक्स कटौती पर अपनी सभी नीतियां वापस लेनी पड़ी थीं. इतना ही नहीं उन्हें अपने करीबी क्वासी क्वारतेंग को भी वित्त मंत्री पद से हटाना पड़ा था. भारी दबाव के कारण उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 सप्‍ताह बाद ही इस्‍तीफा दे दिया है. अब सभी की निगाहें ऋषि सुनक पर टिकी हैं.