scorecardresearch

Liz Truss Love Life: ब्रिटेन की पीएम बनने जा रही लिज ट्रस की लव स्टोरी, पहले अफेयर से लेकर शादी तक की कहानी जानिए

Liz Truss Love Life: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस साल 2000 से ही शादीशुदा हैं. लेकिन अपने मेंटर से अफेयर के चर्चे के बाद लिज की शादी लगभग टूटने के कगार पर आ गई थी. ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री लिज ट्रस की अफेयर से लेकर शादी तक की कहानी के बारे में जानिए.

Love Story of Next UK Prime Minister Liz Truss Love Story of Next UK Prime Minister Liz Truss
हाइलाइट्स
  • अपनी पार्टी के सांसद मार्क फील्ड से 18 महीने तक चला अफेयर

  • आलोचना से बचाने के लिए पति ने सार्वजनिक रूप से किस किया था

ऋषि सुनक को हराकर लिज ट्रस बिट्रेन की नई पीएम चुन ली गई हैं. राजनीति के साथ लिज की लव स्टोरी की भी मीडिया में काफी चर्चा रही हैं. बता दें कि लिज साल 2000 से ही शादीशुदा हैं, लेकिन बीच में खुले तौर पर अपने मेंटर से अफेयर को लेकर लिज काफी चर्चा में रहीं थीं. यहां तक की इस कारण लिज की शादी टूटने के कगार पर आ गई थी. यही नहीं लिज का अफेयर बिट्रेन पार्लियामेंट के एक सांसद से भी चला था. फिलहाल लिज आज अपने पति के साथ हैं.

आलोचना से बचाने के लिए सार्वजनिक तौर पर किया किस

ऐसा माना जाता है की ट्रस के पति Hugh O'Leary ने 2006 में अफेयर की खबरें बाहर आने के बाद ट्रस को सामाजिक किरकिरी और आलोचना से बचाने के लिए सार्वजनिक तौर पर किस किया था. उस समय वो बस 30 साल की थीं और उनके पार्टी समर्थकों द्वारा एक शादीशुदा पार्लियामेंट सदस्य से अफेयर को लेकर नोरफ़ॉल्क में उनके खिलाफ भारी विरोध हुआ था. जहां से वो 2010 में चुनाव जीत कर ब्रिटेन की पार्लियामेंट गयीं.

18 महीने तक चला अफेयर

ट्रस जब 47 साल की थीं तब इनका अफेयर इनकी ही पार्टी के तत्कालीन सांसद, मार्क फील्ड, 57 से लगभग 18 महीने तक चला. फील्ड 2001 से 2019 तक लंदन और वेस्टमिन्स्टर से सांसद रहे हैं. ट्रस के दक्षिण-पश्चिम नॉर्थफोल्क सीट से चुनाव जीतने से लगभग 4 साल पहले इस अफेयर के कारण ट्रस के राजनीतिक करियर पर आंच आ गयी थी.

इससे पहले ट्रस को उनकी पार्टी ने पश्चिम यॉर्कशायर में हेम्सवर्थ सीट की जिम्मेदारी दी थी, जहां उन्होंने विरोधी लेबर पार्टी के वोटों में जबरदस्त सेंध लगायी थी. जिससे लेबरपार्टी का वोटिंग मार्जिन 24000 से घटकर 16000 पर आ गया था. 

टोरी (कन्सेर्वटिव) पार्टी ने ट्रस के अच्छे काम को देखते हुए और उन्हें भविष्य में चुनाव-संबंधित सहायता करने के लिए फील्ड को मेंटर नियुक्त कर दिया. 

फील्ड की लंबी शादी टूट गई

डेली एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रस और फील्ड का अफेयर लगभग डेढ़ साल 2005 के अंत तक चला. बता दें कि अफेयर की स्टोरी सबसे पहले डेली मेल में आयी थी, जिसके बाद फील्ड की बारह साल लंबी शादी टूट गयी थी.

मेल से बात करते हुए O'Leary ने इस पर कुछ भी बात करने से मना कर दिया था. इस खबर से ट्रस के राजनीतिक जीवन में भूचाल आ गया था और पार्टी में भी इनका भारी विरोध हुआ था. लेकिन टोरी पार्टी के तत्कालीन प्रमुख डेविड-कैमरॉन ने उनका बचाव करते हुआ कहा था कि 'वो एक बहुत अच्छी उम्मीदवार हैं और उम्मीद करता हूं कि उन्हें उम्मीदवार घोषित किया जाएगा'.

कह सकते हैं कि इस मामले में लीज़ ट्रस भाग्यशाली रही हैं. क्योंकि उन्हें राजनीतिक ही नहीं, निजी जीवन में भी इस अफेयर के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि ट्रस इस मामले में ज्यादा बोलने से बचती रही हैं. 2019 में यू मैगज़ीन से बात करते हुए  उन्होंने सीधे शब्दों में कहा था कि वो अपने वैवाहिक जीवन से खुश हैं.

1997 में हुई थी पहली मुलाक़ात 

ट्रस और (O'Leary)ओ-लियरी की पहली मुलाक़ात 1997 में टोरी-पार्टी के एक कांफ्रेंस में हुई थी. पहले डेट पर ट्रस ने आइस-स्केटिंग करने का सुझाव दिया था, लेकिन ये उतना अच्छा नहीं रहा था. ट्रस ने यू मैगज़ीन से बात करते हुए कहा था कि 'मैंने उन्हें आइस-स्केटिंग के लिए बुलाया था, लेकिन स्केटिंग के दौरान उनके टखने में चोट लग गयी थी.

इस घटना के तीन साल बाद ट्रस ने O'Leary से, जोकि लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ते थे, उनसे शादी कर ली. 2019 में ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी दो बेटियों की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था 'मेरे जीवन का प्यार.