ब्रिटेन ने दिवाली के अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को याद करने के लिए एक नए सिक्के का ऐलान किया गया है. ये सिक्का सोने और चांदी सहित कई मानकों में उपलब्ध होगा. स्पेशल कलेक्टर (Special Collector) का सिक्का हीना ग्लोवर द्वारा डिजाइन किया गया है. इसमें गांधी के सबसे प्रसिद्ध विचार में से एक- 'मेरा जीवन, मेरा संदेश' के साथ भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की एक छवि है. ब्रिटेन के ट्रेजरी प्रमुख ऋषि सुनक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है.
गांधी जी ने किया दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित
यूके के चांसलर ऋषि सनक ने कहा, "यह सिक्का एक प्रभावशाली नेता को एक उचित श्रद्धांजलि है जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया.”
"एक हिंदू के रूप में, मुझे दिवाली के दौरान इस सिक्के का अनावरण करने पर गर्व है. महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पहली बार उनके उल्लेखनीय जीवन की स्मृति में यूके का सिक्का रखना शानदार है."
ये सिक्का यूके और भारत के बीच स्थायी संबंधों को और बेहतर बनाएगा. आपको बता दें, यह पहली बार है कि महात्मा गांधी को यूके के आधिकारिक सिक्के पर याद किया जायेगा. इस सिक्के के अंतिम डिज़ाइन को खुद यूके के चांसलर ऋषि सनक द्वारा चुना गया है.
कैसा है नया सिक्का?
5 पाउंड का यह सिक्का बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये रॉयल मिंट के व्यापक दिवाली संग्रह का हिस्सा है, जिसमें हिना-स्टाइल की पैकेजिंग में 1g और 5g सोने की छड़ें शामिल हैं, और धन की देवी लक्ष्मी को दर्शाती यूके की पहली सोने की पट्टी (Gold bar) है.
ANI के अनुसार, 20 ग्राम सोने की लक्ष्मी बार को साउथ वेल्स में हिंदू समुदाय के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है. मिंट, कार्डिफ़ में श्री स्वामीनारायण मंदिर में समारोह में शामिल होगा, जहां लोग आने वाले साल के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करेंगे.
द रॉयल मिंट के चीफ कस्टमर ऑफिसर, निकोला हॉवेल ने कहा कि जैसे ही हम दिवाली समारोह के करीब पहुंच रहे हैं, हमें महात्मा गांधी के जीवन और विरासत की स्मृति में यूके के पहले आधिकारिक सिक्के का अनावरण करने की खुशी है. इसका सुंदर डिजाइन भारत और यूके के बीच के स्थायी संबंधों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित है.
गौरतलब हो कि यह घोषणा तब हुई जब भारत इस वर्ष अपनी स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष मना रहा है. पिछले साल, चांसलर ने 'वी टू बिल्ट ब्रिटेन' अभियान के साथ चर्चा के बाद नया "डायवर्सिटी बिल्ट ब्रिटेन" 50 पैसे का सिक्का निकाला था, ये सिक्का जीवन के सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के योगदान के प्रतिनिधित्व को दर्शाने के लिए लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें