
पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है, जो कुल आबादी का लगभग 2.17 प्रतिशत है. पाकिस्तान में ज्यादातर हिंदू सिंध में रहते हैं. उनमें से एक हैं दीपक पेरवानी, जो देश में प्रमुख फैशन डिजाइनर, एक्टर और एक सफल व्यवसायी के रूप में उभरे हैं. 1974 में सिंध के मीरपुर खास में जन्मे, दीपक ने फैशन उद्योग में पहचान बनाई है. उन्हें ग्लोबल लेवल पर जाना जाता है और उन्होंने अच्छी-खासी दौलत भी कमाई है.
फैशन की दुनिया का बड़ा नाम
दीपक पेरवानी ने 1996 में ब्राइडल और फॉर्मल वियर पर फोकस करते हुए अपना नाम वाला फैशन लेबल, DP (दीपक पेरवानी) लॉन्च किया. उनके डिजाइनों ने पाकिस्तानी और ग्लोबल दोनों रैंप्स की शोभा बढ़ाई है, और दूसरे देशों से भी उन्हें सराहना मिली. 2014 के बल्गेरियाई फैशन अवार्ड्स में उन्हें दुनिया में छठे सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर का दर्जा दिया गया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने कई लक्स स्टाइल अवार्ड्स, BFA अवार्ड्स और इंडस स्टाइल गुरु अवार्ड जीते है.
वह दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता डिजाइन करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं. पिछले कई सालों से उनके कस्टमर्स में गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आज़मी जैसी उल्लेखनीय भारतीय हस्तियां शामिल रही हैं.
एक्टिंग की दुनिया में भी है नाम
फैशन से परे, दीपक पेरवानी ने चीन और मलेशिया में पाकिस्तान के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने अभिनय में भी कदम रखा है. वह कई फिल्मों और टेलीविजन नाटकों में अभिनय कर चुके हैं. आजकल वह पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी ड्रामा कर्ज़-ए-जान में नजर आ रहे हैं. दीपक पेरवानी इस सीरियल में बख्तियार का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरियल में लीड़ रोल में मशहूर एक्ट्रेस युमना ज़ैदी, उसामा खान और नमीर खान हैं. दीपक इससे पहले यूंही, मेरी जान, वैरी फिल्मी जैसे ड्रामा और पंजाब नहीं जाउंगी जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं.
सबसे अमीर हिंदुओं में से एक
दीपक पेरवानी की संपत्ति के आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन 2022 की रिपोर्ट के अनुसार पेरवानी की कुल संपत्ति लगभग 71 करोड़ रुपये है, जो उन्हें पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं में से एक बनाती है. उनके चचेरे भाई, नवीन पेरवानी, एक पॉपुलर स्नूकर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनके पास भी अनुमानित कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है.