33 वर्षीय अभिनेत्री, मार्सेला अल्काजार रोड्रिग्ज के मेंढक के जहर के संपर्क में आने से मौत हो गई. उनको किसी ने यह दिया नहीं था, बल्कि वह इसके संपर्क में एक क्लिंसिंग रिचुअल के दौरान आईं. जिसके बाद उनकी काफी तबियत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दरअसल अभिनेत्री ने मैक्सिको में काम्बो रिचुअल में भाग लिया था. यह एक ऐसी परंपरा है जिसकी जड़े साउथ अमेरिका से जुड़ी हुई हैं. इस रिचुअल में भाग लेने वाले लोग खुद को जहर के संपर्क में लाते हैं जिससे उनके शरीर के भीतर मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाए. लेकिन यह प्रक्रिया इतनी आसान भी नहीं होती है.
क्या होता है काम्बो रिचुअल में?
दरअसल काम्बो रिचुअल एक साउथ अमेरिकन रिचुअल है. इसको शरीर से टॉक्सिन्स से बाहर निकालने के लिए किया जाता है. इसमें भाग लेने वाले लोगों को सबसे पहले काफी मात्रा में पानी पीने के लिए कहा जाता है. इसके बाद शरीर पर जलने के छोटे-छोटे घाव बनाए जाते है. इसके बाद इन घावों पर अमेजोनियन मेंढक का जहर लगाया जाता है.
ऐसा करने करने लोगों के शरीर का रक्तचाप बढ़ जाता है. साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगती है. साथ ही सिर चकराना और होंठ पर सूजन भी आ जाती है. यह सब इस प्रक्रिया का एक भाग है और इसे आम माना जाता है. यह सभी परेशानी थोड़ी देर के लिए होती है जिसके बाद सब नॉर्मल हो जाता है.
अभिनेत्री मार्सेना के केस में क्या हुआ?
जैसा इस काम्बो में किया जाता है, उसी प्रक्रिया को मार्सेना ने भी किया. उन्हें भी उल्टी और दस्त होने लगी. लेकिन क्योंकि यह होना काम्बो में आम बात मानी जाती है तो ज्यादा गौर नहीं किया गया. उन्होंने शेमन (ओझा) के वहां से जाने की अनुमति मांगी. पर शेमन ने उन्हें जाने नहीं दिया. लेकिन जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो शेमन वहां से भाग बैठा. जिसके बाद अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.