scorecardresearch

Los Angeles Fire: भीषण आग लगने के बाद भी सही-सलामत खड़ा रहा यह तीन मंजिला घर, जानिए कैसे, लोग कह रहे Miracle House

अमेरिकी के लॉस एंजिलिस में आग ने सैकड़ों घरों को राख में बदल दिया है. बीमा कंपनियों के लिए भी मुश्किल हो गई है, क्योंकि उन्हें अरबों डॉलर का क्लेम देना पड़ेगा.

Malibu's Miracle House Malibu's Miracle House

अमेरिकी के लॉस एंजिलिस में आग ने सैकड़ों घरों को राख में बदल दिया है. बीमा कंपनियों के लिए भी मुश्किल हो गई है, क्योंकि उन्हें अरबों डॉलर का क्लेम देना पड़ेगा. वे क्लेम देती हैं या नहीं, इस पर भी सवाल है. इस आग में फिल्म स्टार और सेलिब्रिटिज के घर भी जले हैं. लेकिन इस संकट में एक घर सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसे Miracle House कहा जा रहा है. 

तीन मंजिला इमारत पर नहीं पड़ा आग का असर 
यह मैजिकल घर मालिबू में है, जहां सड़क पर मौजूद हर घर आग में स्वाहा हो चुका है. मगर यह तीन मंजिला बिल्डिंग न सिर्फ सही सलामत है, बल्कि उस पर आग का कोई निशान तक नहीं है. इसीलिए इसे चमत्कारिक घर कहा जा रहा है. इस घर के मालिक 64 साल के रिटायर्ड वेस्ट मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव डेविड स्टीनर हैं. जब उन्हें पता चला कि उनका घर इस आग में बच गया है तो उन्हें भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. 

उन्हें हैरानी हुई कि इलाके से धुएं के हटने के बाद उनका तीन मंजिला घर अपनी जगह पर खड़ा था. इस घर की कीमत करीब 78 करोड रुपए है. डेविड स्टीनर के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी के बचने का कारण इसका मजबूत निर्माण है. डेविड ने इसे भूकंप से बचाने के लिए मजबूत बनवाया है. जिसमें फायर प्रूफ छत भी बनाई गई है. शायद इसी वजह से ये घर बच गया है. हालांकि इस इलाके के ज्यादार मकान लकी नहीं रहे और आग की लपटों में स्वाहा हो चुके हैं. 

आग पर काबू पाने की कोशिश 
पिछले सात दिनों से अमेरिका ने अपने पूरी ताकत झोंक रखी है. साउथ कैलिफोर्निया में 5 फॉरेस्ट सर्विस एयर टैंकरों को तैनात किया गया है, जो जंगल के ऊपर से पानी की बौछार कर रहे है. 10 हेलिकॉप्टर भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. सैकड़ों दमकल गाड़ियां और लगभग 7500 फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में दिन रात लगे हैं. 

लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं। हालात ये हैं कि कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस में लगी इस आग को बुझाने के लिए संसाधन कम पड़ गए हैं. अब तो उन सभी दमकल कर्मियों को भी बुलाया जा रहा है जो छुट्टी पर थे. अमेरिका की मदद के लिए मैक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं. पडोसी देश कनाडा ने भी अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले प्लेन कैलिफोर्निया भेजे हैं, जो आसमान से आग पर पानी की बौछार करते हैं.

लेकिन सूपर स्कूपर भी इस आग पर पूरी तरह काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पानी की जगह अब आग पर काबू पाने के लिए प्लेन से Pink Fire Retardant की बौछार की जा रही है, जो पानी की तरह जल्दी भाप बनकर नहीं उड़ता और इसलिए ऐसी भयंकर आग बुझाने में ज्यादा कारगर होता है.