scorecardresearch

नॉर्वे की पर्वतारोही Kristin Harila और नेपाल के Tenjen Sherpa ने रचा इतिहास, 3 महीने में 8 हजार मीटर की ऊंचाई वाली 14 चोटियों को किया फतह

नॉर्वे की महिला पर्वतारोही Kristin Harila और नेपाल के पर्वतारोही Tenjen Sherpa ने पर्वतारोहण का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दोनों पर्वतारोहियों ने 92 दिन में दुनिया की 8000 मीटर की ऊंचाई की 14 चोटियों को फतह किया है. दोनों ने सबसे तेज इन चोटियों को फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है.

नॉर्वे की पर्वतारोही Kristin Harila और नेपाल के Tenjen Sherpa सबसे तेजी से 14 चोटियों को फतह किया (Photo/Instagram) नॉर्वे की पर्वतारोही Kristin Harila और नेपाल के Tenjen Sherpa सबसे तेजी से 14 चोटियों को फतह किया (Photo/Instagram)

नॉर्वे की एक महिला पर्वतारोही और एक नेपाली पर्वतारोही ने दुनिया में सबसे तेजी से 8 हजार मीटर की ऊंचाई की सभी 14 चोटियों को फतह करने का कारनामा किया है. दोनों पर्वतारोहियों ने ये कारनामा 3 महीने एक दिन के अंदर किया है. दोनों पर्वतारोहियों ने गुरुवार को पाकिस्तान में माउंट K2 को फतह किया. इसके साथ ही दोनों ने इतिहास बना दिया.

3 महीने में 14 चोटियों को किया फतह-
नॉर्वे की 37 साल की क्रिस्टिन हरीला और 35 साल के नेपाली तेंजिन शेरपा ने K2 को फतह किया. माउंट K2 दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. जिसकी ऊंचाई 8611 मीटर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सेवन समिट ट्रेक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ताशी लक्पा शेरपा ने बताया कि वे 14 चोटियों को सबसे तेजी से फतह करने वाले पर्वतारोही हैं.

नेपाली पर्वतारोही का तोड़ा रिकॉर्ड-
इन पर्वतारोहियों इन सभी चोटियों को कुछ महीनों में फतह किया है. जबकि कई दूसरे पर्वतारोहियों ने इन चोटियों को फतह करने में एक साल का वक्त लगाया है. अब तक 40 से अधिक पर्वतारोहियों ने इन 14 चोटियों को फतह किया है. इसमें से कुछ ही महिलाएं हैं.
क्रिस्टिना और तेंजिन ने नेपाल के पर्वतारोही निर्मल पुर्जा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ये कारनामा साल 2019 में 6 महीने में किया था. फिलहाल पुर्जा बिना ऑक्सीजन के 14 चोटियों को फतह करने की कोशिश कर रहे हैं.

26 अप्रैल को शुरू किया था अभियान-
26 अप्रैल को दोनों पर्वतारोहियों ने इस अभियान की शुरुआत चीन के तिब्बत इलाके के शिशपंगमा चोटी पर चढ़ाई से किया था. इसके बाद दोनों ने एवरेस्ट, कंचनजंगा, लावास्ते, चो ओयू, धौलागिरी, मनास्लु और अन्नपूर्णा चोटियों को फतह किया. पाकिस्तान में ये जोड़ी ने नंगा पर्वत, गशेरब्रम 1 गशेरब्रम 2 को फतह किया. आखिरी में दोनों पर्वतारोहियों ने माउंट के2 को फतह किया. दोनों पर्वतारोहियों का ये अभियान 92 दिनों तक चला.

ये भी पढ़ें: