
एलन मस्क की बीवी शिविन जिलिस ने एक एक्स पोस्ट में अपनी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन पर मुबारकबाद दी. साथ ही इस दौरान उन्होंने पोस्ट में एक हैरान करने वाली बात का भी खुलासा किया. इस पोस्ट में उन्होने उस बेटे के बारे में दुनिया को बताया, जिसके बारे में दुनिया अंजान थी. जिलिस ने पोस्ट में उस बेटे के नाम के बारे में दुनिया को बताया. उस बेटे का नाम सेल्डन लाइकर्गस रखा गया है.
हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई जिक्र नहीं करा कि मस्क और वे इस बेटे के मां-बाप कब बने. उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की. उन्होंने केवल दुनिया के सामने उसके नाम को उजागर किया है. मस्क ने पोस्ट के उपर रिएक्शन दिया. उन्होंने पोस्ट के उपर दिल वाले इमोजी से रिएक्ट किया.
क्या कहा जिलिस ने पोस्ट में
जिलिस ने पोस्ट में कहा कि एलन से बात करने के बाद, और आर्केडिया के जन्मदिन के मौके और खूबसूरत बनाने के लिए हमने अपने बेटे सेल्डन के बारे में बताना बेहतर समझा. इस पोस्ट पर मस्क ने दिल बनाते हुए रिएक्ट किया.
कब पैदा हुई थी आर्किडेया?
आर्केडिया फरवरी 2024 में पैदा हुई थी. लेकिन उसके बारे में काफी समय तक लोगों को पता नहीं. मस्क और जिलिस ने मिलकर उसकी पैदाइश को भी छिपाए रखा. लेकिन ठीक एक साल बाद 28 फरवरी 2025 को जिलिस ने आर्केडिया को जन्मदिन विश किया. तो दुनिया को उसके बारे में भी पता लगा. जिसके कुछ देर बाद पोस्ट आया जिसमें सेल्डन का नाम उजागर हुआ.
कितने बच्चे हैं जिलिस से
टेस्ला के फाउंडर मस्क के शिविन जिलिस से चार बच्चे हैं. उनको पहले जुड़वा बच्चे हुए जिनका नाम स्ट्राइडर और अज़ूरा रखा गया. इसके बाद तीसरे बच्चे की भी अफवाह फैलने लगी. लेकिन दोनों ने उसके बारे में चुप्पी साधे रखी. लेकिन आर्केडिया को जन्मदिन विश करने के बाद उन्होंने चौथे बच्चे का नाम भी उजागर किया. यानी दोनों के अब 4 चार बच्चे हैं.