आजकल बहुत से लोग अपने पालतु जानवरों के भी सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत से एनिमल्स के फॉलोअर सेलिब्रेटीज से भी ज्यादा हैं और इस कारण इनकी अच्छी कमाई भी होती है. जी हां, आपको भले ही सुनकर हैरानी हो लेकिन नाला नाम की एक बिल्ली की नेटवर्थ 839 करोड़ रुपए है. Cats.com के मुताबिक, नाला दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है.
अब सवाल है कि नाला है कौन और एक बिल्ली इतनी अमीर कैसे है? आपको बता दें कि नाला अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहने वाली एक सियामी-टैबी मिक्स बिल्ली है. साल 2010 में वरिसिरी मेथचिटिफन ने एक एनिमल शेल्टर से इसे गोद लिया था. साल 2012 में वरिसिरी ने इंस्टाग्राम पर नाला की प्रोफाइल बनाई और उसकी दोस्तों और परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू किया.
इंस्टाग्राम पर हैं 4.5 मिलियन फॉलोअर्स
नाला के अकाउंट ने जल्द ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. पिछले 12 सालों में नाला के फॉलोअर्स का नंबर 4.5 मिलियन पहुंच चुका है. साल 2020 में नाला का नाम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बिल्ली के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुआ था. इससे पहले साल 2017 में नाला की पॉपुलैरिटी के कारण, उसे फॉर्ब्स की टॉप इंफ्लुएंसर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था.
नाला की पॉपुलैरिटी अब इतनी है कि नाला के अपने नाम पर एक मरचैंडाइज, 'लिविंग योर बेस्ट लाइफ अकॉर्डिंग नाला कैट' नाम से ई-बुक, उसकी अपनी वेबसाइट, और एक प्रीमियम कैट-फूड ब्रांड- 'लव नाला' है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव नाला ने इंवेस्टर्स से 12 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इंस्टाग्राम के अलावा, नाला के TikTok और YouTube पर भी अकाउंट हैं. उनका प्लेटफॉर्म एनिमल वेलफेयर के लिए फंडिंग जुटाता है और इसके बारे में लोगों को जागरुक करता है.