scorecardresearch

New Zealand Student Visa: न्यूजीलैंड में चाहते हैं पढ़ना? जानिए स्टूडेंट वीजा के लिए क्या है जरूरी योग्यता, दस्तावेज और फीस

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल लगभग 1,600 भारतीय न्यूजीलैंड में पढ़ाई कर रहे थे. एजुकेशन न्यूजीलैंड के अनुसार, देश ने पिछले दिसंबर से इस साल फरवरी के बीच भारत से 1,677 छात्र वीजा आवेदनों को मंजूरी दी है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • न्यूज़ीलैंड में बेरोज़गारी दर 3.4 प्रतिशत से भी कम है

  • पढ़ाई के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड को अपनी चमचमाती झीलों, बर्फ से ढके पहाड़ों और अद्भुत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. आज न्यूजीलैंड भारत और दुनिया भर में छात्रों के बीच पढ़ाई के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है. न्यूजीलैंड की दो यूनिवर्सिटीज- ऑकलैंड विश्वविद्यालय और ओटागो विश्वविद्यालय को दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार किया गया है. इसके अलावा, छात्रों की क्वालिटी लाइफ और न्यूजीलैंड में नौकरी के अवसरों के कारण लोग वहां जाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. 

देश में सरकारी डेटा की प्रमुख एजेंसी, स्टैट्स, न्यूज़ीलैंड के अनुसार, न्यूज़ीलैंड में बेरोज़गारी दर 3.4 प्रतिशत से भी कम है. इस देश में पढ़ाई के बाद तीन साल तक काम का अधिकार भी मिलता है. न्यूजीलैंड छात्र वीज़ा के संबंध में आज हम आपको जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 

न्यूज़ीलैंड छात्र वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन 
छात्र वीज़ा के साथ न्यूज़ीलैंड जाने के लिए, एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • आवेदक के पास न्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्रालय या NZQA के तहत रजिस्टर्ड कोर्स के लिए कंफर्म्ड ऑफर लेटर होना चाहिए.
  • न्यूजीलैंड में पढ़ाई के लिए रहने वाले आवेदकों को एक साल के लिए लगभग 8,00,000 रुपये का प्रमाण दिखाना अनिवार्य है. 
  • न्यूजीलैंड में सर्वाइव करने के लिए आवेदक के पास हर महीने के लिए कम से कम NZD 1250 का बैलेंस मेंटेन होना चाहिए.
  • आवेदक के पास, न्यूजीलैंड के लिए नहीं बल्कि कहीं और के लिए टिकट होनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि आवेदक के पास वास्तव में न्यूजीलैंड में पढ़ने और रहने के लिए पर्याप्त धनराशि है. 

न्यूज़ीलैंड छात्र वीज़ा की एप्लिकेशन लागत 

  • जो छात्र अपना छात्र वीज़ा आवेदन ऑनलाइन जमा कर रहे हैं, उन्हें NZD 375 (लगभग 19,200 रुपए) का आधार वीज़ा शुल्क देना होगा. 
  • जो उम्मीदवार नई दिल्ली से अपने छात्र वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उन्हें रिसीविंग सेंटर फीस (नई दिल्ली) के रूप में NZD 430 यानी 22,000 रुपये (लगभग) का भुगतान करना होगा.
  • न्यूज़ीलैंड में छात्र वीज़ा के लिए पेपर पर (ऑफ़लाइन मोड) आवेदन करने वालों को ध्यान देना चाहिए कि इमीग्रेशन लागत 22,600 रुपये होगी, इसके अलावा छात्रों को 1,520 रुपये के रिसीविंग सेंटर फीस का भुगतान करना होगा.
  • हालांकि, आवेदकों को चार्ज की जाने वाली सटीक राशि के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर लेना चाहिए. भारतीयों के लिए न्यूज़ीलैंड छात्र वीज़ा के ऑफ़लाइन आवेदन की लागत लगभग 24,000 रुपये होगी. 

न्यूज़ीलैंड छात्र वीज़ा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • वैध पासपोर्ट - आपका पासपोर्ट न्यूजीलैंड में रहने की अवधि के बाद कम से कम तीन महीने के लिए वैलिड होना चाहिए.
  • पूर्ण छात्र वीज़ा एप्लिकेशन फॉर्म (NZD 1012)
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की रसीद
  • किसी जगह का ऑफर - आपके पास न्यूज़ीलैंड के किसी संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी सीट का ऑफर होना चाहिए. फॉर्म आमतौर पर ट्यूशन फीस मिलने के बाद जारी किए जाते हैं.
  • आपके वर्तमान संस्थान से एक लेटर जो आपका विदेश में पढ़ने वाले छात्र के रूप में स्टेटस को कंफर्म करे.
  • हेल्थ इंश्योरेंस स्लिप
  • न्यूजीलैंड में रहने का आपका इरादा सही है इसके लिए आपको अपना स्वास्थ्य और चरित्र प्रमाणपत्र दिखाने की जरूरत पड़ सकती है. 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  • नोट: इनके अलावा भी अतिरिक्त दस्तावेज़ों की जरूरत हो सकती है. व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौरान, इंटरव्यू लेने वाला आपसे और दस्तावेजों का अनुरोध कर सकता है. इन दस्तावेजों में आपसे आपके एजुकेशनल या फाइनेंशियल स्टेट्स को बताने वाले डॉक्यूमेंट्स शामिल हो सकते हैं. 
  • आपने जिस स्कूल से पढ़ाई की है वहां के प्रतिलेख, डिप्लोमा, डिग्री या प्रमाण पत्र
  • आपके कॉलेज के लिए जरूरी टेस्ट के स्कोर, जैसे TOEFL, GRE, या GMAT  स्कोर
  • आप अपने पढ़ने, रहने और यात्रा की लागतों का भुगतान कैसे करेंगे, इसका प्रमाण

न्यूजीलैंड में स्टूडेंट वीजा 2023 के तहत पढ़ने वाले उम्मीदवारों को एक सप्ताह में 20 घंटे तक पार्ट टाइम काम करने की परमिशन है. 

ये भी पढ़ें: