scorecardresearch

Weather: दुनियाभर में सबसे ज्यादा गर्म होंगे अगले पांच साल, विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने दी चेतावनी

पिछले कुछ सालों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं और अब रिपोर्ट सामने आई है कि आगले पांच सालों में ग्लोबल तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा.

Next five years set to be hottest period ever Next five years set to be hottest period ever
हाइलाइट्स
  • अगले पांच वर्षों में वैश्विक तापमान बढ़ने की संभावना है

  • वार्मिंग एल नीनो के लिए तैयार रहें

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने बुधवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में वैश्विक तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे 2023-27 अब तक के सबसे गर्म पांच साल रह सकते हैं, और 98% संभावना है कि इनमें से किसी एक साल, 2016 में स्थापित तापमान रिकॉर्ड भी टूट सकता है. 

यह नोट किया गया है कि तापमान में बढ़ोतरी गर्मी-फंसाने वाली ग्रीनहाउस गैसों (जीएचजी) और स्वाभाविक रूप से होने वाली एल नीनो (पूर्वी प्रशांत महासागर में पानी की असामान्य वार्मिंग) के कारण होगी. आमतौर पर, एल नीनो विकसित होने के बाद के साल में वैश्विक तापमान बढ़ाता है - इस मामले में, यह 2024 होने की संभावना है. 

जेनेवा में जारी अपने स्टेट ऑफ क्लाइमेट अपडेट में, डब्ल्यूएमओ ने कहा कि 2023 और 2027 के बीच एक या अधिक वर्षों में औसत तापमान के "अस्थायी रूप से" पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 1.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की 66% संभावना है.

वार्मिंग एल नीनो के लिए तैयार रहें: डब्ल्यूएमओ
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने बुधवार को वैश्विक समुदाय को वार्मिंग अल नीनो की "आगामी चुनौतियों" के लिए तैयार होने की चेतावनी दी, जो आने वाले महीनों में विकसित होने की उम्मीद है, जो मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन के साथ मिलकर वैश्विक तापमान को काफी बढ़ाएगा. डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेटेरी तालस ने संयुक्त राष्ट्र निकाय की जलवायु रिपोर्ट की नई स्थिति जारी करते हुए कहा, "स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, जल प्रबंधन और पर्यावरण के लिए इसके दूरगामी प्रभाव होंगे. हमें तैयार रहने की जरूरत है."

रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि 2023 और 2027 के बीच प्रत्येक वर्ष के लिए वार्षिक औसत वैश्विक निकट-सतह तापमान 1850-1900 औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस और 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक होने का अनुमान है. वैश्विक तापमान में वृद्धि के अलावा, मानव-प्रेरित जीएचजी भी समुद्र के अधिक ताप और अम्लीकरण, समुद्री बर्फ और ग्लेशियर के पिघलने, समुद्र के स्तर में वृद्धि और खराब मौसम का कारण बनते हैं.