scorecardresearch

Ojisan Trading Card: ओरिजिनल हीरो हैं इस कार्ड गेम के चेहरे, जापान में बच्चों में है काफी लोकप्रिय

जापान के कावारा शहर में ओजिसन ट्रेडिंग कार्ड्स काफी फेमस हैं. ओजिसन ट्रेडिंग कार्ड गेम में 22 लोकल चेहरों को शामिल किया गया है. इन कार्ड्स को बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता दूसरे देशों में भी बढ़ रही है. शुरुआत में सिर्फ 100 कार्ड बनाए गए थे.

Ojisan Trading Card Ojisan Trading Card

दुनियाभर के देशों की तरह जापान में ट्रेडिंग कार्ड गेम बच्चों में काफी फेमस हैं. लेकिन बाकी दुनिया और जापान में एक अंतर है. दुनियाभर में हॉलीवुड के हीरो, खेल जगत की हस्तियों जैसे चेहरों को कार्ड गेम में खूब पसंद किया जाता है, लेकिन जापान में ओजिसन ट्रेडिंग गेम में रियल लाइफ के हीरोज के चेहरे होते हैं. इन चेहरों को जापानी बच्चे बहुत पसंद करते हैं. 

जापान में लोकप्रिय है ओजिनस ट्रेडिंग कार्ड-
जापान में ओजिसन ट्रेडिंग कार्ड खूब लोकप्रिय हैं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान के शहर कावारा में 4 साल के बच्चे के पास जो कार्ड्स थे, उनमें जापान के स्थानीय हीरोज के चेहरे थे. जबकि 12 साल के छात्र सासुके का कहना है कि जिनको आप जानते हैं और उनके चेहरे कार्ड पर होते हैं तो खेल और मजेदार होता है.

हॉलैंड और चेक रिपब्लिक के लोग ओजिसन ट्रेडिंग कार्ड्स को खरीदने आते हैं. कावरा शहर की पहचान ओजिसन कार्ड्स की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में है.

सम्बंधित ख़बरें

क्या है ओजिसन का मतलब-
ओजिसन का अर्थ मिडिल एज मैन होता है. इन कार्ड्स पर 22 स्थानीय हस्तियों के चेहरे अंकित हैं. इसमें पूर्व ट्रेन ड्राइवर हिरोयुकी फुकुशिमा, रिटायर्ड रोबोटिक विशेषज्ञ फुमाइकी कवाई, कावारा के मेयर शिगेकाजु सरुगा, पूर्व जेल अधिकारी फुजी, दमकल विभाग के पूर्व प्रमुख होंडा, शेफ ताकेशिता, इलेक्ट्रिक विशेषज्ञ कितामुरा जैसे लोकप्रिय स्थानीय हस्तियां शामिल हैं. ये कार्ड गांवों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं.

कैसे आया ओजिसन कार्ड बनाने का आइडिया-
खास ओजिसन कार्ड्स बनाने का आइडिया स्थानीय सामुदायिक परिषद के महासचिव एरी मियाहारा को आया था.  वो इस आइडिया पर इसलिए काम करना चाहते थे, ताकि शहर के बच्चे स्थानीय हीरोज के बारे में बच्चे जान सकें, क्योंकि शहर की 40 फीसदी आबादी 65 साल से अधिक उम्र की है.
इस कार्ड्स को रोबोटिक फर्म ने बनाती है. इस कार्ड के डिजाइनर और कंपनी से जुड़े हीरोए निशिउ का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने सिर्फ 100 कार्ड्स बनाए थे. लेकिन इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ती गई. इसके बाद कार्ड्स की संख्या भी बढ़ती गई.

ये भी पढ़ें: