सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है. एक पूर्व सुरक्षा प्रमुख में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि Twitter Inc ने सुरक्षा को लेकर यूजर्स और अमेरिकी रेगुलेटर्स को गुमराह किया. इस वजह से एलन मस्क पर चल रही अदालत की कार्रवाई को प्रभावित कर सकता है.
ये टीमें मिलकर करेंगी काम
इसके लिए सोशल मीडिया कंपनी हेल्थ एक्सपीरियंस टीम (गलत सूचना और हानिकारक सामग्री को कम करने पर काम करती है) को ट्विटर सर्विस टीम (जो उपयोगकर्ताओं द्वारा रिपोर्ट की गई प्रोफाइल की समीक्षा करने और स्पैम खातों को हटाने के लिए जिम्मेदार है) साथ मिलकर काम करेंगी. इस नए ग्रुप को हेल्थ प्रोड्क्टस एंड सर्विसेज (HPS)कहा जाएगा. स्वास्थ्य और ट्विटर सर्विस के लिए प्रोडक्ट टीम के वाइस प्रेसिडेंट, एला इरविन एचपीएस टीम का नेतृत्व करेंगे. एला जून में ही कंपनी में शामिल हुए हैं.
पीटर जटको ने की शिकायत
पीटर जटको ने ट्विटर पर नकली और स्पैम अकाउंट की संख्या को कम करके आंकने का भी आरोप लगाया. इरविन ने कर्मचारियों को ईमेल में लिखा, "हमें विशिष्ट समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीमों की आवश्यकता है, एक टीम के रूप में एक साथ काम करना और अब साइलो (silos)में काम नहीं करना है." मार्केट वॉचडॉग सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को ज़टको की फाइल की गई रिपोर्ट में उन्होंने ट्विटर पर "लापरवाही, जानबूझकर जानकारी छिपाने, राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए खतरे का आरोप लगाया है.
मस्क के पीछे हटने का कारण
बता दें कि ट्विटर पहले से ही एक अदालती मसले की हल निकलवा रहा है. टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का दावा किया था, जिससे वो बाद में पीछे हट गए. बिलियन डॉलर की इस डील को रद्द करने का सबसे बड़ा कारण फेक अकाउंट ही बताया जा रहा है.मस्क ने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने स्पैम खातों का निर्धारण करने के तरीके के बारे में जानकारी रोक ली है.
ट्विटर ने किया बचाव
ट्विटर ने 23 अगस्त को स्पैम खातों के बारे में अपने खुलासे का बचाव किया और दावा किया कि ज़टको (Zatko) के आरोप कंपनी का ध्यान आकर्षित करने और उसे चोट पहुंचाने के प्रयास में लगाए गए थे. ट्विटर नवंबर में होने वाले अमेरिकी मध्यावधि चुनाव से पहले गलत सूचना के प्रसार के खिलाफ अपने बचाव को मजबूत करने की तैयारी कर रहा है.
किया गया था कंपनी बाहर
पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर जटको को खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी से निकाला गया था. उन्होंने अमेरिकी रेगुलेटर्स और अधिकारियों की चेतावनी दी है कि कंपनी अप्रचलित सर्वर, कंप्यूटर हमलों के लिए कमजोर सॉफ्टवेयर और कंपनी के एक्जीक्यूटिव द्वारा हैकिंग प्रयासों की संख्या को छिपाती है. फाइलिंग में यह भी दावा किया गया है कि ट्विटर स्पैम और बॉट्स से लड़ने के लिए अपने यूजर बेस को बढ़ाने को प्राथमिकता देती है.
ये भी पढ़ें: