scorecardresearch

बोरियत दूर करने के लिए युवक ने उगाया दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, इसका एक डंक आपके मन में ला सकता है सुसाइडल ख्याल

बोरियत दूर करने के लिए एक युवक ने दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा उगाया है. कहते है कि इसका एक डंक भी आपके मन में सुसाइडल ख्याल ला सकता है. ऑक्सफोर्ड के डेनियल एमलिन-जोन्स ने इसे लोगों से दूर रखा है.

डेनियल एमलिन-जोन्स (Credit: @stevewil94) डेनियल एमलिन-जोन्स (Credit: @stevewil94)
हाइलाइट्स
  • इंसानों से रखा है दूर 

  • पौधे को कहा जाता है सुसाइड प्लांट 

जरा सोचिए जब आप बोर होते हैं तो आप क्या करते हैं? फिल्म या सीरीज देखते हैं या किताब पढ़ लेते हैं या फिर चलिए फोन पर कुछ स्क्रॉल कर लेते हैं. लेकिन ब्रिटेन के एक युवक ने कुछ ऐसा किया है जो शायद हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं. ऑक्सफोर्ड के डेनियल एमलिन-जोन्स ने अपने घर पर 'दुनिया में सबसे खतरनाक पौधा’ उगाया है. सबसे बड़ी बात कि ये पौधा डेनियल ने इसलिए उगाया क्योंकि वह बोर हो रहे थे. 

पौधे को कहा जाता है सुसाइड प्लांट 

एमिली-जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में पाए जाने वाला 'डेंड्रोकनाइड मोरोइड्स' पौधा उगाया है. इस पौधे को अपने डंक के लिए जाना जाता है. इसका डंक लोगों को सुसाइडल थॉट के लिए ट्रिगर करता है. 

विशेषज्ञों के अनुसार, इस पौधे को 'जिम्पी-जिम्पी' या 'सुसाइड प्लांट' भी कहा जाता है. इसके डंक में इतना दर्द होता है कि इससे लोगों को आत्मघाती विचार आ सकते हैं. लोग इसके लिए सुसाइड के लिए भी ट्रिगर हो सकते हैं. यह पौधा अपने पीड़ितों को एक वर्ष से अधिक समय तक प्रताड़ित करने की क्षमता के लिए जाना जाता है. 

इंसानों से रखा है दूर 

हालांकि, एमलिन-जोन्स पौधे को इंसानों से दूर रख रहे हैं. वे इसे लेकर सचेत हैं. डेनियल ने इस पौधे को एक पिंजरे में रखा है जिस पर खतरे का निशान लिखा हुआ है. डेनियल कहते हैं, "आप इंटरनेट पर इस पौधे का बीज प्राप्त कर सकते हैं, आपको सावधान रहना होगा कि यह एक निहित क्षेत्र से बाहर नहीं फैला हो, इसलिए मैं इसे अपने सामने वाले कमरे में रखता हूं. मुझे पौधे के बीज ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी से मिले, इसकी कीमत साठ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जैसी थी, यह सस्ता नहीं था." 

डेनियल आगे कहते हैं कि मुझे हमेशा से पौधे पसंद रहे हैं, हालांकि, मैं अभी जीरियम से थोड़ा ऊब गया हूं. इंटरनेट के अनुसार, माना जाता है कि आदिवासियों ने गठिया के इलाज में मदद के लिए इसका इस्तेमाल किया था. मुझे यकीन नहीं है कि यह कितना सच है, या यह कैसे काम करेगा। . 

क्या है यह पौधा ? 

गौरतलब है कि जिम्पाई-जिम्पी, जिसे 'ऑस्ट्रेलियन स्टिंगिंग ट्री' के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया का सबसे जहरीला पौधा है. इस पौधे का डंक इतना भयानक होता है कि ऐसा लगता है कि आप गर्म तेजाब से जल रहे हैं और एक ही समय में बिजली का झटका लगा रहे हैं अगर कोई इस पौधे को एक सेकंड के लिए भी छूता है, तो सुई जैसी तेज जलन होगी जो अगले 20 से 30 मिनट में और तेज हो जाएगी.