scorecardresearch

Pakistan Crisis: 3 हजार में 20 किलो आटा, 10 हजार में गैस सिलेंडर! ये है पाकिस्तान की हालत

Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान पूरी तरह से आर्थिक तौर पर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है. महंगाई ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. आटा की कीमत लगातर बढ़ रही है. चिकन से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो रहा है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. देश में बिजली की भारी किल्लत है.

पाकिस्तान में महंगाई की मार (फाइल फोटो) पाकिस्तान में महंगाई की मार (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में 3 हजार में मिल रहा 20 किलो आटा

  • आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान

तालिबान के सत्ता में आने के बाद पूरा अफगानिस्तान लगभग बर्बाद हो गया. लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ ऐसे ही हालात हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी होने वाले हैं. पाकिस्तान में इस समय ना तो खाने के लिए रोटी है, और ना ही सरकारी खजाने में इतने पैसे कि वो अपनी आवाम को जिंदगी जीने के लिए बुनियादी जरूरतें मुहैया करा सके. हालात इतने खराब हो चले हैं कि सरकारी खजाना पूरी तरह साफ हो चुका है और हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोग एक वक्त की रोटी के लिए एक दूसरे को मार रहे हैं.

3 हजार में 20 किलोग्राम आटा-
पाकिस्तान में आटे की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार 20 किलोग्राम आटे की कीमत 3 हजार रुपये तक पहुंच गई है. सरकार की ओर से 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 1,200 रुपये निर्धारित की गई है. लेकिन फिर भी खुले बाजार में 20 किलो आटा 3,100 रुपये में मिल रहा है. लाहौर में 150 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 15 किलो आटे की बोरी अब 2,050 रुपये में बिक रही है. अभी तक 15 किलो आटे की कीमत सिर्फ दो हफ्ते में 300 रुपये तक बढ़ चुकी है. 
एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में गेहूं संकट भी चिंता का सबब बनने लगा है. देश के कई हिस्सों में गेहूं का संकट गहरा गया है. यानी साफ शब्दों में कहें तो इसी तरह के हालात रहे तो आने वाले दिनों में पाकिस्तानी लोगों की थाली से रोटी गायब हो सकती है.

आटे ने ली जान-
रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्सिडी वाले आटे का पैकेट पाने की कोशिश में सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई. जब यहां आटे के पैकेट लेकर कुछ गाड़ियां पहुंची थीं. आटे के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. लेकिन इसी दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है.

चिकन की कीमत 600 रुपए से ज्यादा-
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था श्रीलंका की तरह ही बुरे दौर से गुजर रही है. पाकिस्तान में चिकन और मीट आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है. डॉन की रिपोर्ट पर गौर करें तो पाकिस्तान में चिकन 650 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ये 800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच सकता है. एलपीजी गैस की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 हजार पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है.

रोजमर्रा के सामानों के दाम (पाकिस्तानी रुपए में)
सामान 6 जनवरी 2022 5 जनवरी 2023 बदलाव (फीसदी में)
प्याज (एक किलोग्राम) 36.7 220.4 501.2
चिकन (एक किलोग्राम) 210.1  383.5 82.5
चना दाल (एक किलोग्राम) 150.7  228.4 51.5
नमक (800 ग्राम का पैकेट) 32.9  49.1 49.5
मूंग की दाल (एक किलोग्राम) 171.5 252 47
बासमती चावल (एक किलोग्राम) 100.3 146.6  46.2
केला (दर्जन) 82.2 119.7 45.6
तेल (एक किलोग्राम) 374.6 532.5 42.2
ब्रेड (पैकेट) 66.1 89 36.7
मिल्क (एक लीटर) 114.8 149.7 30.3

बिजली की भारी किल्लत-
इन सबके बीच पाकिस्तान सरकार के सामने बिजली की कमी भी विकराल समस्या बनकर सामने आई है. लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में घंटों लोड शेडिंग हो रही है. कुल मिलाकर ये आंकड़े और हालात लगभग वैसे ही नजर आ रहे हैं, जैसे के श्रीलंका में दिखाई दिए थे. अगर पाकिस्तान की सरकार ने इन हालातों को जल्द काबू में नहीं किया, तो कहीं ऐसा न हो कि देश दूसरा श्रीलंका बन जाए.

महंगाई पर सियासी महाभारत-
शहबाज सरकार ने भी अब इसे मान लिया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि देश गंभीर स्थिति से गुजर रहा है. पेट्रोल-डीजल हो, या खाने-पीने के सामान हो, रसोई गैस हो या बिजली हो हर चीज आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है. पाकिस्तान के बदतर होते हालात पर इमरान खान ने हैरानी जताते हुए कहा कि कारोबारी चुप क्यों हैं. उन्हें सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: