
पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तान की संसद में चल रही हलचल आखिरकार शांत हो गई है. इमरान खान पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अपने खिलाफ अविश्वास मत हार गए. शानिवार देर रात यह खबर सामने आई. इमरान खान इस प्रक्रिया के माध्यम से हटाए जाने वाले देश के पहले प्रधान मंत्री बन गए.
हालांकि, इमरान को प्रधानमंत्री पद से हटाने से पहले पाकिस्तान की सियासत खूब गर्मायी रही. बता दें पहले डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और 3 अप्रैल को नए सिरे से चुनावों की घोषणा की. लेकिन 09 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को बदलते हुए असेंबली में वोटिंग कराई गई.
पाकिस्तान में खत्म हुई इमरान सरकार की पारी
पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया, जिसमें 342 सदस्यीय सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. आपको बता दें कि शनिवार सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ नेशनल असेंबली का सत्र कई बार स्थगित किया गया.
पहले स्पीकर असद कैसर ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि ऐसे करके वह इमरान के साथ धोखा नहीं कर सकते हैं. इसके बाद स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
जिसके तुरंत बाद PML-N के सांसद अयाज सादिक को स्पीकर बनाया गया और फिर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग की प्रक्रिया में इमरान खान मौजूद नहीं रहे और उनकी पार्टी के सभी सांसद सदन के बाहर निकल गए. नतीजे में संयुक्त विपक्ष को 174 सदस्यों का समर्थन मिला, जो प्रधानमंत्री को हटाने के लिए जरूर बहुमत 172 से अधिक है.
शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए पीएम
आपको बता देम कि अब शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे.
Alladolillahi Rabb-Al-Aalameen 🙏🏼
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 9, 2022
The darkest period in the history of Pakistan has come to an end. We bow our heads before The Almighty and pray for His guidance & success as we embark on a difficult journey of repairing the damage this man has caused to our homeland.
इस सबके बीच मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट करके लिखा कि पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बुरे दौर का अंत हो गया है. एक तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार बनाने को तैयार है तो दूसरी तरफ सत्ता जाते ही इमरान खान की पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि इमरान की पार्टी के नेता अर्सलन खालिद के घर पर छापा मारा गया है.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका भी दायर की गई है. इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, सोमवार को शाहबाज को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.