scorecardresearch

कैबिनेट मीटिंग के बाद इमरान खान के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें जानिए

कैबिनेट मीटिंग के बाद इमरान खान ने PTV को इंटरव्यू दिया इस इंटरव्यू में इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता पर भरोसा जताया और कहा कि उन्हे पाकिस्तान की जनता पर पूरा भरोसा है और वो राजनीति में एक खास मकसद के लिए आए थे.

Imran Khan Imran Khan
हाइलाइट्स
  • कैबिनेट मीटिंग के बाद इमरान खान ने PTV को इंटरव्यू दिया

  • इंटरव्यू में इमरान खान ने अवाम पर भरोसा जताया है

पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच इमरान खान ने कैबिनेट मीटिंग की. इसके बाद इमरान खान ने  Pakistan Television को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में इमरान खान ने जनता के बीच अपनी छवि को अच्छा बताया. साथ ही इमरान ने कहा कि वो जनता के साथ हैं.आइए जानते हैं इमरान खान के PTV को दिए इंटरव्यू की खास बातें

  • इमरान खान ने कहा कि पीएम मुल्क के बाप की तरह होता है 
  • हमारी पार्टी ने अवाम की भलाई के लिए राजनीत‍ि की 
  • हमारे कार्यकाल में मुल्क की छव‍ि अच्छी हुई 
  • सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी ने दुनिया भर में म‍िसाल कायम की है 
  •  हमारा काम जनता की सेवा करना है और हमने वही किया है. 
  • इमरान खान ने पाकिस्तान की अवाम पर भरोसा जताया और कहा कि पाक की जनता हमारे साथ है और हम पाक की जनता के साथ हैं. 
  • इमरान खान ने कहा कि मैं स‍ियासत में एक मकसद के साथ आया था. 
  • मेरा काम अवाम की सेवा करना है  और मैंने अवाम की भलाई के लिए ही काम किया है  
  • इमरान खान ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने नौजवानों को बेहतरी का रास्ता द‍िखाने की कोश‍िश की है 
  • पाक‍िस्तान को जो मुकाम म‍िलना चाह‍िए था वो नहीं म‍िला

बतातें चलें कि कल का दिन इमरान खान के लिए बेहद खास है. कल यानी  9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग होनी है. इसमें इमरान खान की हार तय मानी जा रही  है.  वहीं आज हुई आज हुई पार्टी सांसदों की बैठक में पीटीआई ने आने वाले दिनों के लिए अपनी रणनीति बनाई है. इस बैठक के दौरान इमरान खान को सलाह दी गई कि वो इस फैसले के खिलाफ और विपक्ष के खिलाफ देशव्‍यापी अभियान चलाएं और जनता के बीच में अपनी राय रखें.  इसमें अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर होने वाली वोटिंग को लेकर भी चर्चा हुई है.